धनबाद(DHANBAD): धनबाद की लाइफ लाइन नया बाजार फ्लाईओवर की मरम्मत की मांग तेज होती जा रही है. लेकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. मरम्मत की संचिका इधर-उधर धूल फांक रही है और इधर, धनबाद के लोगों की जान सांसत में पड़ी हुई है. इस फ्लाईओवर की मरम्मत की मांग को लेकर मैं हूं धनबाद समूह की ओर से शुक्रवार को ट्विटर अभियान शुरू किया गया है. समूह की संस्थापक पूजा रत्नाकर का कहना है कि नया बाजार फ्लाईओवर की हालत जर्जर है. कई बार फ्लाईओवर से टुकड़े नीचे गिरे हैं. आने जाने वाले लोग बाल-बाल बचे हैं, लेकिन आम जनता की परेशानियों को दरकिनार कर दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री से लेकर धनबाद के उपायुक्त से मरम्मत की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
अभियान में शामिल होने की अपील की गई
10 फरवरी को सुबह 10 बजे से ट्विटर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. धनबाद के जनप्रतिनिधियों से भी इसमें शामिल होने की अपील की गई है. यह फ्लाईओवर धनबाद को रांची से जोड़ती है. हर मिनट यहां सैकड़ों गाड़ियां गुजरती है. फ्लाईओवर का जब से निर्माण हुआ, उसके बाद से उसकी मरम्मत नहीं की गई. पिछले साल हो हल्ला होने पर इसकी क्षमता की जांच की गई. 3 दिनों तक ट्रैफिक रोका गया. जांच टीम ने तत्काल मरम्मत की बात कही थी. जांच टीम के अनुसार फ्लाईओवर के बेयरिंग को बदलने की जरूरत है. इसके लिए एस्टीमेट तैयार हुआ लेकिन यह भी सरकारी जंजाल में फंसा हुआ है.
लगातार हो रहा हादसा
कुछ दिन पूर्व रेलिंग गिर गई थी. अभी एक सप्ताह पूर्व पत्थर का एक चट्टान नीचे गिर गया था. संयोग अच्छा था कि आने जाने वालों पर यह नहीं गिरा, अन्यथा इसका वजन किसी की भी जान ले सकता था. नया बाजार फ्लाईओवर की मरम्मत नहीं होना धनबाद के जनप्रतिनिधियों को भी मुंह चिढ़ा रहा है. इसी फ्लाईओवर होकर मैथन जलापूर्ति योजना की मोटी पाइप भी गुजर रही है. लोग बताते हैं कि जब सप्लाई शुरू होती है तो पुल में कंपन होना शुरू हो जाता है. देखना है इसकी मरम्मत का काम कब शुरू होता है या किसी बड़े हादसे के बाद ही प्रशासन और सरकार की नींद टूटेगी.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद