टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-रिम्स के पेइंग वार्ड में पिछले छह माह से अधिक वक्त से निलंबित आईएएस पूजा सिंघल इलाजरत है. लेकिन, पूजा से बिना अनुमति के लोग मिलते हैं. ऐसे करते हुए कई तस्वीरे सामने आई है और खबरें प्रकाशित हुई है. लिहाजा, इसे लेकर रांची के नए एएसएसपी चंदन सिन्हा गंभीर हैं. उन्होंने इस सिलसिले में जांच की जिम्मेदारी सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार को सौंपी है. इसे लेकर सदर डीएसपी भी अलर्ट हो गये हैं औऱ जांच शुरु कर दी है . उन्होंने बताया कि सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है , अगर किसी भी तरह की लापरवाही या फिर कोताही दिखती है, तो फिर कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
रिम्स के पेइंग वार्ड में पूजा सिंघल का चल रहा इलाज
मनी लांड्रिंग मामले में आईएसएस अधिकारी पूजा सिंघल निलंबित है और रिम्से में पिछले 194 दिनों से इलाज चल रहा है. उन्हें पेइंग वार्ड का बी 1 कमरा अलॉट किया गया है. पूजा के सीने में दर्द और माइग्रेन की शिकायत के बाद इलाज चल रहा है. 11 सितंबर को उनसे मिलने रात के लगभग 10 बजे उनके पति अभिषेक झा और एक व्यक्ति आया हुआ था. कुछ देर बाद खुद पूजा सिंघल अपने पति को छोड़ने आई हुई थी. इतना ही नहीं, एक अन्य तस्वीर में वह वार्ड के बरामदे में टहलते हुए भी नजर आई हैं.
लालू यादव भी करवा चुकें हैं इलाज
रिम्स के पेइंग वार्ड में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल के अलावा दो अन्य कैदी भी इलाजरत है. पेइंग वार्ड के जिस हिस्से में पूजा सिंघल का इलाज चल रहा है, उसी हिस्से के कमरा नंबर 19 में धनबाद के सजायाफ्ता झारिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह भी अपना इलाज करावा रहे हैं. वही कमरा नंबर बी 15 में कैदी संतोष पासवान का भी इलाज चल रहा है.
आपको बता दे रिम्स के पेइंग वार्ड में दर्जनों कैदी ऐसे हैं जिन्होंने इलाज कराया है. चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव तीन साल दो महीने और 26 दिनों तक इलाजरत रहे हैं.