जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के आम बागान जुबली पार्क मुख्य सड़क पर चेन छिताई करने वाले दो आरोपियों को लोगों ने पकड़ा और जमकर पिटाई की. इसके बाद चोर को साकची थाना पुलिस के हवाले कर दिया. मारपीट के समय लोगों की भीड़ जम गई और जिसको भी मौका मिला वो चोर पर अपना हाथ साफ करने से पीछे नहीं हटे. सूचना पर साकची थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
महिला के साथ चैन छिनतई का प्रयास
साकची जुबली पार्क के पास दीपावली की खरीदारी करने गई एक महिला के गले से चेन छिनताई का प्रयास किया गया. जिसे लोगों ने पकड़ कर जमकर पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा, जमशेदपुर
