गुमला(GUMLA):गुमला जिला परिवहन और पुलिस विभाग की ओर से लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत लोगों को माला पहनकर और फूल देकर जागरूक करने की कोशिश की जा रही है, प्रशासनिक पदाधिकारी ने बताया कि उनका उद्देश्य लोगों को परेशान करना नहीं है, उनका उद्देश्य लोगों के जीवन को सुरक्षित करना है, आमतौर पर परिवहन विभाग के पदाधिकारी हो या पुलिस विभाग के पदाधिकारी हो वाहन चेकिंग करने के दौरान लोगों की लापरवाही के बाद फाइन करके एक राजस्व की वसूली करते हैं लेकिन इन दोनों लोगों की जान की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए विशेष पहल की जा रही है. इसी के तहत आज गुमला जिला के टावर चौक में विशेष रूप से पुलिस के पदाधिकारी और परिवहन विभाग के पदाधिकारी के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमे जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश गोप और जिला के डीएसपी मुख्यालय वीरेंद्र टोप्पो अपनी पूरी टीम के साथ लोगों को समझाते हुए नजर आए.
थों में चालान की जगह थमाया जा रहा है गुलाब
वहीं इस दौरान कई लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करते देखा गया वैसे लोगों को जागरूक करने के लिए पहले तो उन्हें समझाया गया फिर उन्हें माला पहनकर और फूल देकर आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सलाह दी गई. इस दौरान कई ऐसे लोग भी सामने आए जो नाबालिक होने के बावजूद वाहन चला रहे थे.जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि लोगों की इसी लापरवाही की वजह से कई बार ऐसी दुर्घटनाएं घटती है जिसमें घरों में मातम का माहौल बन जाता है, ऐसे में लोगों को वाहन चलाने के दौरान विशेष रूप से सावधानी बरतने की आवश्यकता है, उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि जो बच्चे नाबालिक हैं उन्हें वाहन ना दें, क्योंकि उनके बच्चे जब वहां लेकर सड़कों पर निकलते हैं तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, उनकी जान जा सकती है. वहीं जिला के डीएसपी मुख्यालय वीरेंद्र टोप्पो ने बताया कि आम लोगों की लापरवाही की वजह से ही सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान जाती है, लोगों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि अपनी छोटी से छोटी चीज की हिफाजत करने के लिए जब आप विशेष ध्यान रखते हैं तो अपनी जान की सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने में क्या दिक्कत है, आज लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के पीछे मुख्य कारण ट्रैफिक नियमों का पालन न करना है, जिसकी वजह से लोगों की मौत हो रही है. और कई स्थानों पर देखने को मिलता है कि कई बार तो परिवार के परिवार ही पूरी तरह से सड़क घटना में साफ हो जाते हैं जिसके बाद लोग अफसोस तो जाहिर करते हैं, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर जो सरकार की ओर से पहल की जाती है उसमें ध्यान नहीं देते हैं
लोगों की लापरवाही से जाती है कई मासूमों की जानें
एक आंकड़े के अनुसार अगर आप ध्यान दें तो गुमला जिला एक राज्य का एक ऐसा जिला है जहां पर सड़क दुर्घटनाएं काफी अधिक होती है, यहां सड़क दुर्घटना में मरनेवाले लोगों की संख्या काफी अधिक होने की वजह से जिला प्रशासन यहां पर सड़क जागरूकता के प्रति काफी का गंभीरता दिखा रहा है.जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी की ओर से भी लगातार इसको लेकर पहल की जा रही है, जिला प्रशासन द्वारा की जा रही इस पहल को लेकर आम लोगों ने भी जमकर प्रशंसा की है, जिला मुख्यालय में स्थित टावर चौक पर जब प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा यह पहल की जा रही थी, उसे दौरान अधिकांश लोग बिना ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए गाड़ी चलाते नजर आ रहे थे जो निश्चित रूप से काफी चिंता का विषय है. इस दौरान आम लोगों ने भी इस बात को स्वीकार किया कि उनकी गलती की वजह से ही लोगों की मौत होती है. ऐसे में लोगों ने इस बात का शपथ लिया है कि आनेवाले दिनों में जब भी वह बाइक चलाएंगे, तो ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करेंगे
रिपोर्ट-सुशील कुमार