धनबाद(DHANBAD): यदि आप भी टैटू क्लीनिक या टैटू कॉर्नर जाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए. हो सकता है कि वहां से आप एचआईवी संक्रमण लेकर लौटे. अभी तक संक्रमण के कारण असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई के इस्तेमाल, संक्रमित खून चढ़ाने और संक्रमित मां के शिशु को संक्रमण से खतरा था लेकिन अब टैटू के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली सुई भी इस सूची में शामिल हो गई है.
टैटू के कारण एचआईवी की चपेट में आया युवक
चिकित्सकों की मानें तो टैटू क्लीनिक में नाक, कान छेदने या टैटू बनाने के लिए एक ही सुई का कई लोगों पर इस्तेमाल होता है. इससे एचआईवी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. संक्रमित के टैटू बनाने के बाद उसी सुई का इस्तेमाल स्वस्थ व्यक्ति पर होने से वह संक्रमित हो सकता है. धनबाद जिले का एक युवक इसी फेर में एचआईवी का शिकार हो गया है. डॉक्टरों की जांच में यह खुलासा हुआ है 28 साल का युवक धनबाद का है और यहां संचालित एक टैटू क्लीनिक में कान छेद वाने आया था, जिससे वह एचआईवी संक्रमित हो गया. फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है. धनबाद जिले में इस तरह का यह पहला मामला सामने आया है.
युवक ने क्लीनिक में छेदवाया था कान
डॉक्टर के अनुसार पिछले महीने उसकी तबीयत खराब होने लगी तो डॉक्टर के पास पहुंचा. दवा देने पर भी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. संदेह के आधार पर एचआईवी जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. उसके बाद युवक ने बताया कि कुछ महीने पहले उसने एक क्लीनिक में अपना कान छेदवाया था. डॉक्टरों के अनुसार इसके अलावा युवक ऐसा कोई कारण नहीं बता सका, जिससे वह इस खतरनाक संक्रमण की चपेट में आया हो. युवक की हिस्ट्री के आधार पर डॉक्टर इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि टैटू के कारण एचआईवी की चपेट में आया हो सकता है.
फैशन के दौर में फैशन ही बन रहा खतरा
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार टैटू की जांच या उस पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास कोई प्रावधान नहीं है. नतीजा है कि हर जगह धड़ल्ले से खुल रहे हैं. धनबाद जिले में दर्जनों टैटू कॉर्नर खुले हुए हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग घूम घूम कर बनाते है. मतलब फैशन के इस दौर में आपका फैशन ही आपके जीवन के लिए खतरा बन गया है. नई पीढ़ी के लोग टैटू को फैशन के रूप में अख्तियार किया है. लेकिन इसके दुष्परिणाम भी अब सामने आने लगे हैं. टैटू क्लीनिक या टैटू कॉर्नर भी सजग नहीं होते. नतीजा होता है कि अनजाने में ही वह लोगों को संक्रमित कर रहे हैं.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो