बोकारो (BOKARO): जिले के होसिर मध्य विद्यालय मैदान में होसिर पूर्वी और होसिर पश्चिमी पंचायत के ग्रामीणों के लिए लगाए गए आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में कई योजनाओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया. वहीं एक 64 वर्षीय वृद्ध घमु प्रजापति कार्यक्रम में आये और पदाधिकारियों के समक्ष अपने जिंदा होने का सबूत देने लगे. इस दौरान वृद्ध ने पदाधिकारियों से कहा कि साहब "मैं तो जिंदा हूं, फिर सरकारी दस्तावेजों में मुझे मृत घोषित करके मेरा पेंशन क्यों रोक दिया गया है". इस संबंध में साहब ने भी वृद्ध को आश्वासन देते हुए कहा कि आप नए सिरे से पेंशन के लिए आवेदन दें,आपका पेंशन चालू हो जाएगा.
कई महीनों से नहीं मिला वृद्ध को पेंशन
बता दें कि होसिर पश्चिमी पंचायत के 64 वर्षीय निवासी घमु प्रजापति को वृद्धावस्था का पेंशन मिलता था. लेकिन विगत कई महीने से इन्हें पेंशन मिलना बंद हो गया. जब इस बारे में वृद्ध ने छानबीन किया तो उन्हें पता चला कि सरकारी दस्तावेजों में उसे मृत घोषित कर उनका पेंशन बंद कर दिया गया है. यह जानकर उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. शुक्रवार को होसिर में लगे सरकारी शिविर के माध्यम से वे अपने आपको जिंदा होने का सबूत पदाधिकारियों को देते हुए नजर आए.
क्षेत्र में मौजूद है कई ऐसे मामले
वहीं इस संबंध में गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा है कि ये सिर्फ एक ही मामला नहीं है. इस तरह के लगभग हजार मामले गोमिया विधानसभा क्षेत्र में है, जहां जिंदा व्यक्ति को मृत घोषित कर उनका वृद्धा और विधवा पेंशन बंद कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में सरकार और जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए त्वरित गति से इसका संशोधन करें, जिससे पुनः ऐसे लाचार व्यक्तियों का पेंशन चालू हो सके.
रिपोर्ट: संजय कुमार, बोकारो, गोमिया