रांची(RANCHI): झारखंड में पीडीएस डीलर लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है.लेकिन हर बार आश्वाशन के सिवा कुछ नहीं हुआ. लेकिन अब फिर एक बार अपनी मांगों को लेकर पीडीएस डीलर झारखंड में आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर चुके है. पूरी तरह से हड़ताल पर जाने का मन बना लिया है. हड़ताल गुरुवार यानी 28 दिसंबर से शुरू होगी. हड़ताल होने से सीधा असर पीडीएस दुकान पर पड़ेगा,लोगों को राशन समय पर उपलब्ध नहीं हो पाएगा.
जानिए क्यों हड़ताल पर जा रहे पीडीएस डीलर
पीडीएस डीलर ने बताया कि डीलर की मुख्य मांग कमीशन बढ़ाने की है,एक रुपया फिलहाल कमीशन मिलता है जो इस महंगाई में उचित नहीं है.एक रुपये के कमीशन में ही एक आदमी को रखना पड़ता है आखिर उस एक रुपये के कमीशन पर किसका पेट भरेगा. ना सहयोगी को सही पैसा मिल पाता है और ना ही डीलर को ऐसा लग रहा है कि दुकान समाज सेवा के लिए चला रहे है.इसके अलावा दूसरी मांग अनुकंपा पर पूर्व की तरह डीलर का लिाईसेंस नहीं दिया जा रहा है.इसे पूर्व की तरह अनुकंपा पर लाइसेंस दिया जाए. इसके अलावा दुकान का भाड़ा और बिजली की व्यवस्था कर डीलरों को पूरी सुविधा देने की मांग लंबे समय से कर रहे है.
डीलरों के समस्या का किया जाएगा समाधान
वहीं डीलरों के हड़ताल पर रांची उपायुक्त ने बताया कि उन्हे अभी इसकी जानकारी नहीं है.जैसे ही जानकारी मिलती है तो डीलरों के समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे.अगर मांग जिला स्तर तक पूरी होने लायक होगी तो उसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा. अगर कुछ मांग ऐसी है हो सरकार पूरा कर सकती है, उसके लिए डीलरों की बात को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा कर समाधान कराने का प्रयास करेंगे.