पतरातू (PATRATU) : पीटीपीएस कॉलोनी में पानी की जो सप्लाई की लाइन है, उसमें सीसीएल फील्ड के समीप पाइप लाइन फटने की वजह से प्रतिदिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है. शायद इसे गंभीरता से नहीं ली जा रही है या पदाधिकारियों की गलती कहें या फिर किसी शरारती तत्व के द्वारा इस पाइपलाइन को फोड़कर पानी की बर्बादी की जा रही है. खैर मामला जो भी हो संबंधित विभाग को इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए इसकी मरम्मत जल्द से जल्द कर लेनी चाहिए. ऐसा क्षेत्र के युवा नेता राहुल कुमार सिंह ने कहा. राहुल कुमार सिंह ने आगे कहा कि इसी लाइन के जरिए न्यू मार्केट स्थित पानी टंकी में पानी एकत्रित की जाती है. पानी का लाइन फट जाने से टंकी बिल्कुल खाली पड़ा है और लोगों की पानी की भारी समस्या हो रही है. बता दें कि पानी की समस्या से पिछले कई दिनों से पूरे पीटीपीएस आवासीय कॉलोनी क्षेत्र के लोग हलकान हैं. खाली पड़ी टंकी से पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानियों का संज्ञान संबंधित विभाग को निश्चित तौर पर लेते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
पानी की बर्बादी को निश्चित तौर पर हम लोग रोक लेंगे - विभाग
वहीं शेष परिसंपदा पदाधिकारी नवीन कुमार से दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने बताया कि आज ही मुझे इसकी जानकारी मिली है. जानकारी मिलते ही मैंने अपने विभाग की टीम को वहां भेजा तो इसकी पुष्टि हुई. उन्होंने आगे कहा कि बहुत जल्द इसकी मरम्मत कर दी जाएगी और पूरे कॉलोनी में पाने की सप्लाई पूर्व की तरह की जाएगी और पानी की बर्बादी को निश्चित तौर पर हम लोग रोक लेंगे.
न्यू मार्केट स्थित पानी टंकी की क्या है अहमियत
बता दें कि न्यू मार्केट पहाड़ी स्थित पानी की टंकी क्षेत्र की एकमात्र ऐसी टंकी है, जहां से पूरे आवासीय कॉलोनी में पानी की सप्लाई की जाती है. दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि इसी टंकी पर पूरे पीटीपीएस आवासीय कॉलोनी के लोग पानी के लिए आश्रित रहते हैं, ऐसे में इस टंकी तक पानी न पहुंचने से लोगों को पानी की भारी किल्लत हो रही है.
रिपोर्ट: जयंत कुमार, रामगढ़