चतरा(Chatra):- झारखंड-बिहार की सीमा पर तेजी से शराब माफिया पांव पसार रहे हैं. इसी कवायद में एक नशे में धुत शराब तस्कर अपनी हुंडई कार के साथ पकड़ा गया . दरअसल जिले की प्रतापपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटना के एक शराब तस्कर को चतरा में धर दबोचा है. गिरफ्तार तस्कर एक बाइक सवार को अपनी कार से टक्कर मारकर भाग रहा था. इस दौरान पुलिस ने पीछा करते हुए न सिर्फ शराब के नशे में धुत तस्कर को गाड़ी समेत धर-दबोचा. बल्कि झारखंड से अवैध अंग्रेजी शराब की खरीद कर उसे ड्राई स्टेट बिहार की मंडी में खपाने की योजना पर भी पानी फेर दिया. अवैध अंग्रेजी शराब से लदी बंगाल नम्बर की हुंडई i10 कार को पुलिस ने जब्त किया है.
शराब तस्कर का नाम सिकंदर
नशे में धुत पटना का शराब तस्कर मोहम्मद सिकंदर उसे चला रहा था. पुलिस ने पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेकाबू कार एक बाइक सवार को टक्कर मारकर प्रतापपुर से हंटरगंज की ओर भाग रही है. इसके बाद प्रतापपुर थाना प्रभारी लव कुमार को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद तस्कर की गाड़ी का पीछा करते हुए उसे मिठुआडाहा मोड़ के समीप पकड़ लिया. दरअसल, पुलिस को अपनी गाड़ी का पीछा करता देख शराब के नशे में धूत तस्कर का गाड़ी से नियंत्रण खराब हो गया था. जिसके बाद गाड़ी सड़क किनारे पलट गई थी. गाड़ी की तलाशी के दौरान 6 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई.
झारखंड से बिहार हो रही शराब तस्करी
शराब तस्कर सिकंदर ने पुलिस को बताया कि झारखंड से अवैध अंग्रेजी शराब की खेप खरीद कर खपाने के लिए बिहार ले जा रहा था. लेकिन रास्ते मे एक बाइक सवार आ गया. जिसके बाद वह गाड़ी लेकर भाग रहा था. पुलिस ने घायल बाइक सवार को उपचार के लिए ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया है. एसडीपीओ ने बताया कि शराब तस्कर के द्वारा झारखंड में कहां से अवैध अंग्रेजी शराब खरीद की गई थी. इसकी जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का पूरी तरह से खुलासा कर दिया जाएगा. साथ ही गिरोह में शामिल तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की भी कार्रवाई की जाएगी. अभियान में थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक लव कुमार और एसआई अखिलेश यादव समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.