टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-बिहार और झारखंड के लोगों को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. जल्द ही पहली वंदे भारत-एक्सप्रेस शुरु होने वाली है. जो दोनों राज्य की राजधानी पटना से रांची को जोड़ेगी. जल्द ही रेलवे इसे लेकर एलान करेगी, पीएम मोदी इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं. रिपोर्टस की माने तो इसी महीने इसकी शुरुआत होने थी,लेकिन हो संभव नहीं हो पाया.अब अगले महीने यानि जून मे इसे शुरु होने की संभावना जताई जा रही है.इस ट्रेन के संचालन की जिम्मेदारी दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के पास होगी.
ट्रेन का रुट
पटना से रांची के बीच चलने वाली ट्रेन को नये रुट से चलाया जाएगा. पटना से यह जहानाबाद और गया होते हुए झारखंड में प्रवेश करेगी. इसके बाद कोडरमा से बरकाखाना होते हुए रांची जाएगी. रांची के हटिया में वंदे भारत-एक्सप्रेस का विशेष यार्ड बनाया गया है , जहां इसके रख रखाव का विशेष इंतजाम किया गया है . यह ट्रेन पटना, जहानाबाद,गया ,कोडरमा, बरकाखाना, रांची और हटिया को जोड़ेगी. रेलवे अधिकारियों ने वंदे भारत ट्रेन सुबह में रांची और पटना दोनों ओर से चलाने का प्रस्ताव भेजा है, लेकिन, इसमे एक ही शेड्यूल की मंजूरी मिलेगी. हालांकि, अभी तक शेड्यूल पूरी तरह से नहीं बताया गया है .