रांची (TNP Desk) : होली के बाद वापसी करने वाले यात्रियों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर काफी बढ़ रही है. रांची रेलवे स्टेशन पर भी लंबी दूरी की ट्रेनों में भीड़ खूब उमड़ रही है. यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है जिससे लोग काफी परेशान हो रहे हैं. टिकट कांउटर पर भी यात्रियों की लंबी कतार लग रही है. लोग इसी आस में खड़े रहते हैं की ताकि टिकट कंफर्म हो जाए. लेकिन वेटिंग लिस्ट इतनी लंबी है कि यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है.
नहीं मिल रहा तत्काल टिकट
रांची रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. तत्काल टिकट भी नहीं मिल रहा है. लोग आरक्षण काउंटर पर पहुंचते हैं तो पता चलता है कि चंद मिनटों में की प्रतीक्षा सूची हो गई. होली के बाद लौटने वालों की भीड़ का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि अगले दो-तीन दिन तमाम ट्रेनों में स्थिति इसी तरह रहेगी. वेटिंग लिस्ट का टिकट भी यात्रियों को उपलब्ध नहीं हो रहा है. बता दें कि जिन यात्रियों ने पहले ही रिर्जवेशन करा लिया है उन्हें वापसी होने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन जो यात्री तत्काल टिकट के भरोसे हैं उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ देखी जा रही है.
किस ट्रेन में कितना वेटिंग लिस्ट
रांची से जानेवाली ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है. 28 मार्च को रांची से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी में 61, स्वर्णजयंती एक्सप्रेस के थर्ड एसी में 26, स्लीपर में 52 है. 29 मार्च को भी स्वर्णजयंती एक्सप्रेस के स्लीपर में 72, थर्ड एसी में 28 है. दिल्ली जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में कमोबेश ऐसी ही स्थिति है. 29 मार्च को रांची से मुंबई जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के स्लीपर में 58 और थर्ड एसी में 4 वेटिंग चल रही है. रांची से पुणे के लिए हटिया पुणे एक्सप्रेस में स्लीपर में 61, थर्ड एसी में 25 और सेकेंड एसी में 21 प्रतीक्षा सूची हो गई है. 30 मार्च को रांची से बेंगलुरु जाने वाली हटिया सर एम विश्वेश्रैया बेंगलुरु एक्सप्रेस में प्रतीक्षा सूची काफी लंबी है. इस ट्रेन के स्लीपर में 111, थर्ड एसी में 40 और सेकेंड एसी में 29 वेटिंग है. दिल्ली जाने वाली गरीब रथ के लिस्ट में स्लीपर दिखाई नहीं दे रहा है. जबकि इसी ट्रेन के थर्ड एसी में 208 वेटिंग लिस्ट चल रही है.