रांची(RANCHI): अगर आप 6 और 7 दिसंबर को ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो ठहर जाइए. क्योंकि, रांची व हटिया रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और लगभग 19 ट्रेनें अगले कुछ दिनों तक प्रभावित रहने वाली हैं. साथ ही 13 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. दरअसल, पश्चिम बंगाल के आद्रा मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. इस वजह से ट्रेनें प्रभावित रहने वाली हैं. ऐसे में अगर आप भी यात्रा के लिए निकल रहे हैं तो एक बार इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें. ताकि आपकी यात्रा में कोई दिक्कत न हो.
ये 5 ट्रेनें रहेंगी रद्द
- 6 और 7 दिसंबर को आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन नंबर 08641/0864) रद्द रहेगी.
- 6 और 7 दिसंबर को रांची-आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर ट्रेन (ट्रेन नंबर 03597/03598) रद्द रहेगी.
- 6 और 7 दिसंबर को खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18085/18086) रद्द रहेगी.
- 6 और 7 दिसंबर को बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर (ट्रेन नंबर 08695/08696) रद्द रहेगी.
- 6 और 7 दिसंबर को बदर्वान-हटिया-बबर्दवान मेमू एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13504/13503) रद्द रहेगी.
ट्रेन का आंशिक समापन और आंशिक प्रारंभ
वहीं, 6 और 7 दिसंबर को खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18035/18036) का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से और समापन आद्रा स्टेशन पर ही होगा. साथ ही आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.
इन ट्रेनों के बदले गए मार्ग
- 5 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12818) चंद्रपुरा, बोकारो स्टील सिटी, कोटशीला और मुरी की जगह परिवर्तित मार्ग चंद्रपुरा, बरकाकाना, मुरी होकर चलेगी.
- 6 और 7 दिसंबर को रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20898/20897) मुरी, कोटशीला, पुरुलिया और चांडिल की जगह मुरी, गुंडा बिहार, और चांडिल से होकर चलेगी.
- 6 और 7 दिसंबर को दुमका-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13319) चंद्रपुरा, बोकारो स्टील सिटी, कोटशीला और मूरी की जगह चंद्रपुरा, बरकाकाना, मुरी होकर चलेगी.
- 6 और 7 दिसंबर को हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12019) चंद्रपुरा, बोकारो स्टील सिटी, कोटशीला, मुरी की जगह चंद्रपुरा, बरकाकाना और मुरी होकर चलेगी.
- 6 और 7 दिसंबर को पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12365) चंद्रपुरा, बोकारो स्टील सिटी, कोटशीला और मुरी की जगह चंद्रपुरा, बरकाकाना और मुरी होकर चलेगी.
- 6 और 7 दिसंबर को धनबाद-अलपुझा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13351) चंद्रपुरा, बोकारो स्टील सिटी, कोटशीला और मुरी की जगह चंद्रपुरा, बरकाकाना और मुरी होकर चलेगी.
- 7 दिसंबर को रांची-दुमका एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13320) मुरी, कोटशीला, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा की जगह मुरी, बरकाकाना और चंद्रपुरा होकर चलेगी.
- 7 दिसंबर को रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12020) मुरी, कोटशीला, बोकारो स्टील सिटी और चंद्रपुरा की जगह मुरी, बरकाकाना और चंद्रपुरा होकर चलेगी.
- 7 दिसंबर रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12366) मुरी, कोटशीला, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा की जगह मुरी, बरकाकाना और चंद्रपुरा होकर चलेगी.
- 7 दिसंबर को पुरी-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18427) चांडिल, कोटशीला, बोकारो स्टील सिटी और राजाबेरा की जगह मुरी, बरकाकाना और चंद्रपुरा होकर चलेगी.
- 7 दिसंबर को रांची–गोड्डा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18603) मुरी, कोटशीला, बोकारो स्टील सिटी और चंद्रपुरा के स्थान पर मुरी, बरकाकाना और चंद्रपुरा होकर चलेगी.
- 7 दिसंबर को रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22892/22891) मुरी, कोटशीला, पुरुलिया और चांडिल की जगह मुरी, गुंडा बिहार और चांडिल होकर चलेगी.
- 7 दिसंबर को हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18602/18601) मुरी, कोटशीला, पुरुलिया और चांडिल की जगह मुरी, गुंडा बिहार और चांडिल होकर चलेगी.