टीएनपी डेस्क : कुछ दिनों में सावन का महिना अब शुरू होने को है. देश के सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने वाली है. ऐसे में पूर्व मध्य रेलवे शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर लाया है. सावन के महीने में पूर्वमध्य रेलवे द्वारा एक स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. यह ट्रेन शिव भक्तों को मध्य में स्थित प्रमुख ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाएगी. इसके लिए बिहार से गोरखपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर, बरौनी व किउल के रास्ते होकर लालकुआं और हावड़ा के बीच ट्रेन चलाने और समस्तीपुर, हाजीपुर-पटलीपुत्र, के रास्ते होकर जयनगर से उज्जैन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का पूर्व मध्य रेलवे ने फैसला किया है.
सावन में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बिहार और यूपी से लाखों भक्त हर साल बाबा महाकालेश्वर के दर्शन के लिए जाते हैं. श्रद्धालुओं कि भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जयनगर से उज्जैन व लालकुआं से हावड़ा के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
हावड़ा-लालकुआं स्पेशल ट्रेन समय
11,18 और 25 जुलाई को लालकुआं-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 05060) लालकुआं से दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर खुलेगी और शुक्रवार को हाजीपुर सुबह के 9 बजकर 10 मिनट पर, मुजफ्फरपुर 10 बजकर 5 मिनट पर, समस्तीपुर 11 बजकर 12 मिनट पर, बरौनी 12 बजकर 25 मिनट पर, 2 बजकर 35 मिनट पर किउल सहित बाकी स्टेशनों पर ठहरते हुए हावड़ा रात के 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी.
वहीं, 12, 19 और 26 जुलाई को वापसी में हावड़ा-लालकुआं स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 06059) रात के 11 बजकर 30 मीनट पर हावड़ा से खुलेगी और शनिवार को सुबह 6 बजकर 48 मिनट पर किउल, बरौनी 9 बजकर 50 मिनट पर, समस्तीपुर 11 बजकर 40 मिनट, मुजफ्फरपुर दोपहर 1 बजे व हाजीपुर दोपहर 2 बजकर 18 मिनट पर पहुंच कर अन्य स्टेशनों पर ठहरते हुए लालकुआं रविवार को दोपहर 1 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी.
जयनगर से उज्जैन तक के लिए स्पेशल ट्रेन का समय
9 जुलाई को रात 10 बजकर 05 मिनट पर जयनगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 09092) जयनगर से खुलेगी, जिसके बाद दरभंगा रात 11 बजकर 30 मिनट पर, समस्तीपुर 12 बजकर 25 मिनट पर बुधवार को, मुजफ्फरपुर 1 बजकर 50 मिनट पर, हाजीपुर सुबह के 3 बजकर 15 मिनट पर, पाटलीपुत्र सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर, दानापुर सुबह 4 बजे, आगरा सुबह के 4 बजकर 50 मिनट पर, बक्सर सुबह के 6 बजकर 5 मिनट पर, दिनदयाल उपाध्याय सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर, प्रयागराज 11 बजे, कानपुर 3 बजकर 15 मिनट पर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) 7 बजकर 10 मिनट, बिना रात के 10 बजकर 20 मिनट पर और गुरुवार को संत हिरदाराम नगर (भोपाल) 1 बजकर 30 मिनट पर रुकते हुए उज्जैन सुबह के 5 बजे पहुंचेगी.