रांची(RANCHI): अगर अप्रैल के महीने में ट्रेन से आप झारखंड से पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश या फिर ओडिशा जाने का प्लान बना रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है. खासकर उन यात्रियों के लिए जो मौर्य एक्सप्रेस और रांची-गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस से सफर करने वाले हैं. क्योंकि, मौर्य एक्सप्रेस और रांची-गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस 18 अप्रैल से 2 मई तक के लिए रद्द रहेंगी.
दरअसल, गोरखपुर स्टेशन और गोरखपुर कैंट के बीच इंटरलॉकिंग और सीआरएस निरीक्षण के कारण धनबाद और गोमो स्टेशन से गुजरने वाली मौर्य एक्सप्रेस और रांची-गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. ऐसे में 18 अप्रैल से 2 मई तक ट्रेनें रद्द रहेंगी.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
- 18 और 25 अप्रैल व 2 मई को रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18629),
- 19, 26 अप्रैल और 3 मई को गोरखपुर-रांची (ट्रेन नंबर 18630),
- 22 और 29 अप्रैल को शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15021),
- 21 और 28 अप्रैल को संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15027),
- 24 अप्रैल से 3 मई तक गोरखपुर-संबलपुर (ट्रेन नंबर 15028) रद्द रहेंगी.
भटनी स्टेशन तक ही जाएगी ट्रेन
वहीं, 11 अप्रैल को रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18629) भटनी स्टेशन तक ही जाएगी और 12 अप्रैल को गोरखपुर-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18630) का परिचालन भटनी स्टेशन से ही शुरू होगी.