धनबाद(DHANBAD) : धनबाद में अपराधियों ने अपनी समानांतर व्यवस्था कायम कर ली है. अपराधी अपने खिलाफ कोई आवाज सुनना नहीं चाहते, जो भी बोलने का साहस करता, उसे गोली मार देते है. ऐसा ही मामला गुरुवार की सुबह गोविंदपुर के बकसुमा से सामने आया है. डीजल चोरी करने आए अपराधियों ने एक टायर दुकान मालिक को गोली मार दी है. उसका इलाज धनबाद के SNMMCH में चल रहा है. घायल दुकान मालिक के अनुसार वह सुबह करीब 3 बजे देखा कि कुछ लोग दुकान के सामने खड़े हाईवा से डीजल चोरी कर रहे है.
हल्ला करने पर मार दी गई गोली
यह देख उसने शोर मचाया, डीजल चोर भागने के बजाय उस पर गोली चला दिए. इस फायरिंग में एक गोली उसके जांघ में लग गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए, तब जाकर गोली मारने वाले भागे. लोगों ने उन्हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया. अभी उसका इलाज चल रहा है. वह गोविंदपुर के बगसुमा का रहने वाला है. घटना की सूचना पर डीएसपी मुख्यालय अमर कुमार पांडे अस्पताल पहुंचे और घायल से पूछताछ की.
डीएसपी ने भी माना डीजल चोरों की करतूत है
उन्होंने भी कहा है कि डीजल चोरों की यह करतूत है. लोगों को भरोसा दिया है कि जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. बता दें कि जीटी रोड पर डीजल चुराने वाला संगठित कई गिरोह सक्रिय है. सड़क के किनारे अथवा दुकानों के बाहर खड़े वाहनों से यह गिरोह डीजल चोरी करता है और फिर उसे बेच देता है. सस्ते दर पर डीजल मिलने के कारण उसके खरीदार भी कम नहीं होते. नतीजा होता है कि दल बांधकर अपराधी डीजल की चोरी करते है. जहां भी विरोध होता है, गोली चला देते है. हाल ही के दिनों में झरिया थाना क्षेत्र में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें डीजल चुराने गए अपराधी चालक को गोली मार दिए थे.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद