दुमका(DUMKA): चुनाव प्रचार के अंतिम दिन झामुमो ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस नेता पप्पू यादव झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में प्रचार किया है. इसके बाद दुमका नगर में प्रेस वार्ता कर भाजपा और मोदी पर हमला बोला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे
पप्पू यादव ने कहा कि देश में अब घटिया शब्दो का इस्तेमाल किया जा रहा है. कोई भी प्रतिनिधि ऐसा छोटा शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है. प्रधनमंत्री के कैबिनेट की एक मंत्री निर्मला सीता रमन के पति ने दावा किया कि 300 पार NDA और 150 के इंडी रहेगा. साथ ही अगर मोदी देश में दोबारा प्रधानमंत्री बनते है तो पूरे देश का हाल मणिपुर जैसा बन जायेगा.यहाँ कभी चुनाव नहीं होगा. चाइना के जैसा देश को करने की मंशा है.लोकतंत्र को खत्म करने की मंशा भाजपा और संघ की है. यह एजेंडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एजेंडा में शामिल है.लेकिन इसे जनता सबक सिखाने का काम करेगी.यहाँ की जनता मौका देती है तो उतरना भी जानती है. अब पीएम खुद को भगवान का भेजा हुआ अवतार बता रहे है. कभी गांधी जी को लेकर कुछ अलग बोल देते है.
गांधी पर मोदी ने हमला यह शर्मनाक: पप्पू यादव
पूरी दुनिया ने माना कि साबरमती के गांधी तूने कर दिया कमाल. बैरिस्टर बनने के बाद गांधी ने कोट पैंट को उतार दिया. एक चादर को ओढ़ कर संत बन गए. हिंसा के रास्ते को कभी नहीं अपनाया. लेकिन अब जो खुद को biological बता रहे है. वह महात्मा गांधी के बारे में अनाप सनाप बोल रहे है. यह घटियापन है,विश्व को महात्मा गांधी ने संदेश दिया. उस गांधी पर मोदी ने हमला किया है.
हेमन्त सोरेन ने षडयंत्र के सामने नहीं झुकाया सर
पप्पू यादव ने कहा कि राज्य को भाजपा ने लूटने का काम किया है. जब आदिवासी मुख्यमंत्री बना हेमन्त सोरेन को जेल में डाल दिया गया. हेमन्त सोरेन ने जेल जाना स्वीकार किया लेकिन इन षडयंत्र के सामने सर नहीं झुकाया. अब चुनाव में जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम करेगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन