रांची(RANCHI): लॉरेंस गैंग के नाम से पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को फिर से धमकी मिली है. इस मामले में पप्पू यादव के PA ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पीए के मुताबिक, सांसद को वॉट्सऐप पर धमकी दी गई है.
28 अक्टूबर को भी मिली थी धमकी
बता दें कि कुछ दिन पहले भी पप्पू यादव को अब लॉरेंस गैंग ने फोन कर धमकी दी थी. जिसके बाद सियासी बवाल मच गया था. धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने सुरक्षा की भी मांग की थी. इस मामले में पूर्णिया सांसद ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया था कि एक विदेश के नंबर से फोन कर रास्ते में नहीं आने की चेतावनी दीगई. शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. वहीं पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार भी कर लिया.
दरअसल कथित तौर पर खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताने वाला युवक ने पप्पू यादव के व्हाट्सअप पर फोन किया. फोन करते के साथ बताया कि वह लॉरेंस गैंग का सदस्य है. कॉल करने वाले ने कहा कि आप कर्म और कांड दोनों करते है,सुधर जाओ नहीं तो देख लेंगे. रास्ते में आओगे तो जो सभी के साथ हो रहा है वैसा ही हाल कर देंगे. राजनीति करते है तो राजनीति करें दूसरे के मामले में कूदने से बचे अभी कॉल कर बस समझा रहे है नहीं तो काम तमाम हो जाएगा.