पलामू(PALAMU): झारखंड विधानसभा चुनाव में सभी निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दे दिया गया है. चिन्ह मिलने के साथ ही सभी ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. किसी को जूता तो किसी को सेव और किसी को सिलाई मशीन का चिन्ह दिया गया है. इसी कड़ी में पांकी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय किस्मत आजमा रहे बिनोद सिन्हा को सिलाई मशीन का चुनाव चिन्ह मिला है. इस चिन्ह पर ही अब चुनावी प्रचार शुरू कर दिया है. हर दिन दर्जनों नुक्कड़ सभा कर जनता से सीधा रूबरू हो रहे हैं.
दरअसल, निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे कुशवाहा बिनोद सिन्हा मैदान में खूब मेहनत करते दिख रहे हैं. जनसम्पर्क कर सभी लोगों से सीधा मिल कर उनकी समस्या को जानने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही वादा भी किया है कि उन्हें आशीर्वाद मिलता है तो पांकी की हर समस्या का निदान करेंगे. सभी को साथ लेकर चलेंगे. गांव की योजनाओं को गांव में ही चयन कर उसे पूरा करने का काम किया जाएगा. उनका विधायक रांची या दिल्ली नहीं बल्कि उनके पास रहेगा. पहला ऐसा विधानसभा होगा जहां सभी पंचायत में एक युवा विधायक का प्रतिनिधि बनेगा.
उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा में झारखंड गठन के बाद कई विधायक बने लेकिन बदहाली को दुर नहीं कर सके. आखिर इसके पीछे क्या वजह है इसे सोचेंगे तो आपको समझ आ जाएगा. जीतने भी विधायक बने वह खुद का विकास करने में इतना व्यस्त हो गए हैं कि जनता को भूल गए हैं. लेकिन अब बदलाव तय है. इस क्षेत्र को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है. पांकी के युवाओं के दिन बदलेंगे बुजुर्गों को सम्मान और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने से कोई नहीं रोक पाएगा.