टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पलामू में महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में एसपी के ड्राइवर को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही आरोपी चालक पर विभार्गीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं दूसरे आरोपी डीसी के ड्राइवर जो अनुबंध के आधार पर कार्यरत था, उसपर भी जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि गुरुवार को एक महिला ने पलामू के डीसी और एसपी के ड्राइवर पर गैंगरेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
इलाज कराने मेदिनीनगर पहुंची थी पीड़ित महिला
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला पलामू की रहने वाली बताई जा रही थी. पीड़ित महिला के तीन बच्चें है. कुछ दिनों पहले वह इलाज करवाने के लिए मेदिनीनगर गई थी. जहां से महिला मोबाइल रिचार्ज के लिए दुकान खोज रही थी. इसी बीच महिला की मुलाकर एक ड्राइवर से हुई. ड्राइवर ने महिला से पैसे लेकर उसका रिचार्ज कर दिया. जिसके बाद ड्राइवर ने महिला को कॉल कर एक जगह बुलाया. जिसके बाद दोनों ड्राइवर भी वहां पहुंचा और पहुंचने के बाद दोनों ड्राइवर महिला को अपने साथ हाउसिंग कॉलोनी ले गए. जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने दोनों चालकों को किया गिरफ्तार
हालांकि घटना के बाद पीड़ित महिला किसी तरह वहां से निकली औऱ मेदिनीनगर टाउन थाना को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर डीसी और एसपी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों ड्राइवर पर पुलिस विभागिय कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.