पलामू(PALAMU): पलामू लोक आस्था के रंग और उमंग में डूबा हुआ है. चारों ओर छठ के गीत गूंज रहे हैं. सज-धजकर तैयार छठ घाटों पर रविवार को डूबते हुए सूर्य को व्रतियों ने अर्घ्य दिया.

इसी के साथ अब उदीयमान सूर्य का इंतजार शुरू हो गया है. सोमवार सुबह छठ घाटों पर उदयीमान सूर्य की आराधना की जाएगी. सूर्योदय के समय भगवान भास्कर का एक झलक मिलते ही उन्हें अर्घ्य दिया जाएगा और चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो जाएगा.


हुसैनाबाद और हैदरनगर घाट पर भी बड़ी संख्या में व्रती पहुंच कर संध्या अर्ध्य दिया. हैदरनगर के सदाबह नदी मुख्य छठ घाट पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने सात लाख की लागत से बनने वाले नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

छठ घाट पर आयोजित कार्यक्रम में विजेता क्लब की मांग पर घाट पर डीप बोरिंग, पुलिया का निर्माण ,दो स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने की घोषणा किया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र के सभी नागरिक उनके परिवार के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका वह हमेशा ख्याल रखते हैं.

