पाकुड़(PAKUR): पाकुड़ जिले में बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे पुराने तारों को बदलने के कार्य ने अब लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.हिरणपुर बाजार और थानापाड़ा क्षेत्र में बीते कुछ दिनों के भीतर ही बिजली विभाग ने पुराने जर्जर तारों को हटाकर नए तार लगाए थे, लेकिन इनकी गुणवत्ता पर अब सवाल खड़े हो रहे है.स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि नई डाली गई बिजली तारें आए दिन शॉर्ट सर्किट कर रही है, जिससे कई जगहों पर तारों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. इससे न सिर्फ बिजली आपूर्ति ठप हो रही है, बल्कि लोगों के घरों और दुकानों में हादसे की आशंका भी बढ़ गई है.
घटिया तारों से भड़क रही है चिंगारियां
ग्रामीणों का कहना है कि नया तार महज एक सप्ताह पहले ही बदला गया था, लेकिन उसकी गुणवत्ता इतनी खराब है कि वह सामान्य बिजली लोड भी नहीं झेल पा रहा है. इससे आक्रोशित स्थानीय जनप्रतिनिधियों वार्ड सदस्य राजकिशोर वागती, राम अवतार भगत, हीरालाल साहा, लक्ष्मण गुप्ता, तारा वागती, रियाजुल अंसारी और रामलाल रविदास ने एक स्वर में संबंधित ठेकेदार पर कार्रवाई और बेहतर क्वालिटी के तार लगाने की मांग की है.
खानापूर्ती करने में जुटा है बिजली विभाग
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आपातकालीन रूप से कुछ जगहों पर पुराने तारों को दोबारा जोड़कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जा रही है.इस पूरे मामले में जब बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर जी.एस. मुंडा से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कॉल रिसीव करना भी जरूरी नहीं समझा.इससे आम जनता में विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा असंतोष व्याप्त है.अब देखना होगा कि विभाग कब जागेगा और कब इस गंभीर लापरवाही पर जिम्मेदारों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट-नंदकिशोर मंडल