पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़ से एक नाबालिग बच्ची की गला रेतकर निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस बच्ची के शव को गंधाईपुर अंजना गांव के पास से बरामद किया है. नाबालिग बच्ची की हत्या की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
खून से लथपथ मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह गंधाईपुर अंजना गांव के लोगों को खून से लथपथ एक शव दिखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने शव की पहचान पृथ्वीनगर गांव निवासी वसीकुल शेख (16) के रूप में की. शव की पहचान होने के बाद घटना की सूचना मृतक के परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची कर जांच कर रही है. हालांकी नाबालिग बच्ची की हत्या किसने की औऱ कौन-कौन इस हत्या कांड में शामिल है इसकी जानकारी किसी को नहीं है.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि नाबालिग बच्ची का गला रेतकर हत्या करने की सूचना मिली थी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मामले की पूरी जानकारी मिल सकेगी. वहीं पुलिस बच्ची के परिजन से भी पूछताछ कर मामले की जानकारी ले रही है.