रांची(RANCHI):राजधानी के हरमू में स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय परिसर में कैंटीन खुलने जा रहा है. इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है. जल्दी यहां पकौड़े और चाय बिकेंगे. कुछ ही दिनों में या कैंटीन शुरू हो जाएगा.
कैंटीन की क्यों पड़ी जरूरत
भाजपा का यह प्रदेश मुख्यालय है यहां पर प्रतिदिन काफी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आते हैं जिन्हें चाय या नाश्ता के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. इसलिए पार्टी ने यह सोचा कि इस परिसर के मुख्य भवन से सटे जो मीडिया के लिए भवन निश्चित है, उसके गैरेज के अगले भाग में कैंटीन खोला जाए. इससे सुविधा होगी. कुछ सॉफ्ट ड्रिंक्स भी उपलब्ध हो सकता है.
और जानिए इस कैंटीन के बारे में
प्रदेश भाजपा कार्यालय में जो कैंटीन खुल रहा है. उसमें आम लोग भी पकौड़े खरीद कर सकते हैं.इसका एक दरवाजा मुख्य सड़क की ओर खुला रहेगा. चाय और पकोड़े के दाम बाजार जैसे ही होंगे. पार्टी के एक नेता ने कहा कि कैंटीन भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं के लिए विशेष तौर पर बनाया जा रहा है. काफी समय तक पार्टी के कार्यकर्ताओं को चाय-नाश्ता के लिए इधर-उधर जाना पड़ता था. इसलिए छोटा सा कैंटीन खोलने का निर्णय लिया गया है.