टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-पाकिस्तान की नपाक हरकत क्या रही है और आगे उसकी क्या सोच भारत के साथ है. ये उसका इतिहास बता देता है, कश्मीर के खातिर उसने न जाने क्या-क्या नहीं किया. लेकिन, अभी तक उसकी न चाल कामयाब हुई और न ही उसकी दाल अब गल रही है. सर्दी के मौसम में सरहद के पास आतंकवादियों की घुसपैठ करने की कवायद में रहते हैं. लिहाजा, इसे नाकाम करने को लेकर सेना के जवान अलर्ट हैं.
घुसपैठ की तैयारी में आतंकवादी
बीएसएफ के महानिरीक्षक अशोक यादव ने पुलवामा जिले में मीडिया से बात करते हुए बोला कि खुफिया सूचनाएं मिली है कि 250-300 आतंकवादी लॉन्चपैड पर इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इसके लिए सेना ने सभी संवेदनशील इलाकों पर कब्जा कर लिया है और इसे लेकर अलर्ट है. उन्होने भरोसा दिलाया कि किसी भी तरह की घुसपैठ नहीं होगी . आतंकवादियों की हर कोशिश नाकाम होगी, इसका आश्वसान देते हैं.
आम लोगों को मिल रहा सहयोग
पहले कश्मीर में सेना पर पत्थर फेंके जाते थे और अराजक हालात पैदा करने की कोशिश की जाती थी. लेकिन, अब ऐसी घटनाएं नहीं होती है. धारा 370 हटने बाद बहुत कुछ बदल गया है. आम लोगों को सहयोग भी सेना को मिल रहा है. बीएसएफ के महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा कि पिछले कुछ सालों में सुरक्षा बलों और कश्मीर के लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ा है. उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर लोगों को सहयोग ऐसे ही मिलते रहा तो विकासात्मक गतिविधियां बेहतर तरीके से आगे बढ़ सकती है.