गोड्डा (GODDA) : गोड्डा जिला के सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के डमरू में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. आरोप पुलिस पर लगी थी. कहा जा रहा था कि पुलिस की गोली से युवक की मौत हुई है. यह घटना बुधवार शाम की है. शुरुवात जांच के बाद पुलिस अधीक्षक ने माना कि पुलिस से चूक हुई है और लापरवाह ASI राजनाथ यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए घटित घटना के संबंध में सुंदर पहाड़ी थाना कांड संख्या 26/24 दिनांक 18 अप्रैल 2024 धारा 304 भा.द.वि एवं 25 (9)आर्म्स एक्ट अंतर्गत दर्ज किया गया है. ASI राजनाथ यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया जा रहा है. इस घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में सुंदर पहाड़ी थाना के थाना प्रभारी को तत्काल से निलंबित किया गया है. एसपी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एसडीपीओ गोड्डा के नेतृत्व में इस घटना की जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया है.
एसपी ने दी मामले की जानकारी
घटना के बारे में एसपी ने बताया कि सुंदर पहाड़ी थाना कांड संख्या 25/24 दिनांक 16.4.24 धारा 341/ 342/ 385/ 387 एवं 34 भादवि के अंतर्गत अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था. जो की मुख्य रूप से भैयादोहन एवं रंगदारी से संबंधित है. इस कांड में सुंदर पहाड़ी थाना क्षेत्र के डंगापड़ा निवासी बेनाडिक हेंब्रम की संलिप्तता सामने आई थी, जो आर्म्स एक्ट के मामले में एक महीने पहले जेल से छूटकर बाहर आया था.
पुलिस को देख भागने लगा था युवक
घटना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु 17 अप्रैल को थाना प्रभारी सुंदर पहाड़ी थाना के द्वारा एक टीम गठित कर बेनाडिक हेंब्रम के घर पर छापेमारी अभियान किया गया, जिस क्रम में उसके घर से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसे ASI राजनाथ यादव द्वारा रुकने हेतु आदेश दिया गया. परंतु वह भागने लगा. धड़ पकड़ के क्रम में फायरिंग की घटना घटित हुई जिससे उसके बाएं कंधे के पास गोली लग गई. घायल व्यक्ति को त्वरित रूप से प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदर पहाड़ी भेजा गया. जहां इलाज के क्रम में डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान डंगापाड़ा निवासी हरि नारायण पहाड़िया के रूप में हुई थी.
नदी में शौच करने गया था मृतक : भाई चंदू पहाड़िया
वहीं मृतक के बड़े भाई चंदू पहाड़िया ने बताया की उनका भाई दामाकोल और डंगापाड़ा के बीच स्थित नदी में शौच करने गया था. इसी बीच पुलिस द्वारा गोली चलाई गई जो उसके सीने में आ लगी और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा ही उसे सुंदरपहाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया , जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया .
रिपोर्ट. अजित\पंचम