धनबाद(DHANBAD): धनबाद के गोधर में सोमवार को फिर एक घटना घटी. कोयले के अवैध उत्खनन के दौरान ओवर बर्डेन भरभरा कर ढह गया और इसमें कम से कम तीन लोग दब गए. यह घटना सोमवार सुबह 6 बजे के आसपास की बताई गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोज की तरह आज भी कोयला काटने वाले लोग गोधर कोलियरी गन्साडीह तीन नंबर के पास कोयला काट रहे थे कि अचानक ओवर बर्डेन भरभरा कर गिर पड़ा. इसके बाद तो भगदड़ मच गई. 2 लोगों को कोयला काटने वाले उठाकर ले गए.
एक के दबे होने की बात कही जा रही है
जबकि एक के अभी भी दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस और बीसीसीएल का कहना है कि अभी तक किसी ने भी आकर यह दावा नहीं किया है कि उनके परिवार के लोग दबे हैं, इसलिए यह कहना गलत है कि लोग दबे हुए है. अवैध उत्खनन के मामले में यही तो दुखद पहलू है कि जिनके घर के लोग मरते हैं, वह न रो पाते हैं और ना किसी को बता पाते है. यहां तक की इलाज भी नहीं करा पाते. छुप छुपा कर दाह संस्कार करते हैं और चुपके चोरी क्रिया कर्म भी करते है.
बाहर के मजदूर पहुंचते हैं कोयला काटने
हाल के दिनों में एक बात और सामने आई है कि बाहर से गैंग यानी मजदूरों का जत्था बुलाकर रिमोट से यह धंधा चलाने वाले काम करते है. नतीजा होता है कि जो दबकर मरते हैं, वह स्थानीय भी नहीं होते, इस वजह से बहुत हो हल्ला भी नहीं होता है. सूत्रों पर भरोसा करें तो आजकल कोयले के अवैध खनन का तरीका थोड़ा बदल दिया गया है. बाहर से मजदूरों को बुलाकर कहीं रखा जाता है, फिर इन्हें कोयला काटने के काम में लगा दिया जाता है. जो जितना कोयला काटता है, उसे उतना भुगतान दे दिया जाता है. व्यवस्था के मुताबिक रिमोट से कोयले का धंधा चलाने वाले कही दूर बैठे होते हैं, जो जितना कोयला निकालकर पहुंचाता है, उसे स्लिप दे दिया जाता है. दिन भर के बाद शाम को चुटका पाने वाले को भुगतान मिल जाता है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो