रांची(RANCHI): झारखंड में इन दिनों सियासी सरगर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है, लगातार भारतीय जनता पार्टी झारखंड की मौजूदा हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली सरकार पर हमलावर है. इतना ही नहीं बीजेपी सभी मुद्दों को खंगाल कर हेमंत सोरेन को घेरने का प्रयास इन दिनों जोरों पर है .जैसा कि आपको मालूम है, कि भारतीय जनता पार्टी झारखण्ड प्रदेश इकाई द्वारा ग्यारह अप्रैल को झारखण्ड सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है. इसी को लेकर भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से आज प्रचार वाहनों को रवाना किया गया.
रघुवर दास ने क्या कहा
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने इन प्रचार वाहनों को पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि साढ़े तीन सालों से झारखण्ड की जनता लगातार छली जा रही है, और अब इस सरकार को और मौका नहीं दिया जा सकता है. रघुवर दास ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. बालू पत्थर लूटा जा रहा है. किसी भी कार्यालय में अधिकारी बिना पैसे के काम नहीं कर रहे हैं. राज्य की हालत बद से बदतर हो गई है. कोई सुनने वाला नहीं है. अब सरकार के खिलाफ झारखंड के लोगों में एक गुस्सा है. यही गुस्सा कल रांची में देखने को मिलेगा. जनता अब इस सरकार को 2024 में जगह धरा देगी. रघुवर दास ने आगे कहा कि मौजूदा राज्य सरकार तुष्टिकरण की राजनीती करती है. जिससे बहुसंख्यक वर्ग में भयंकर आक्रोश है.