किशनगंज (KISANGANJ) : अररिया के रानीगंज में दैनिक अखबार के पत्रकार विमल यादव की गोली मार कर की गई हत्या के बाद राज्य के पत्रकारों में काफी आक्रोश देखा गया. इंसाफ की मांग को लेकर पत्रकार सड़क पर उतार आए है. इसी क्रम में किशनगंज के पत्रकारों ने डीएम श्रीकांत शास्त्री को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है. प्रेस एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों पत्रकारों ने डीएम श्रीकांत शास्त्री से उनके कार्यालय मुलाकात की.
दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग
पत्रकारों ने बताया की आए दिन बिहार में कही न कही पत्रकारों को या तो झूठे मुकदमे में फसाया जा रहा है या फिर हत्या कर दी जा रही है. जो की चिंताजनक है. पत्रकारों ने कहा कि हमारी मांग है की हत्या में शामिल अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाए और स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चला कर सख्त से सख्त सजा दोषियों को दिलवाया जाए. वहीं विमल यादव की हत्या से नाराज प्रेस क्लब के सदस्यों ने शनिवार को काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज करने का निर्णय लिया गया है.
पत्नी का बयान
इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं इस पूरे वाक्य को लेकर पत्नी पूजा देवी ने बताया कि सुबह में घर का दरवाजा खटखटा कर उनके पति का नाम लेकर हल्ला किया जा रहा था. वे दोनों उठकर घर का दरवाजा और ग्रिल खोल रहे थे. इसी क्रम में उनके पति मेन गेट खोलकर जैसे ही दरवाजे पर पहुंचे की गोली चलने की आवाज आई पति के चिल्लाने पर व दौड़कर पहुंची तो देखा कि उनके पति खून से लहूलुहान पड़े हुए हैं. जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई वही काफी संख्या में पत्रकार भी वहां जुट गए थे.
2 साल पहले भाई की हत्या
यह घटना राजनीगंज थाना क्षेत्र का है. जहां बेलसरा के हीरो शोरूम के पीछे विमल कुमार यादव का घर है. वही बताया जा रहा है कि इस 2 साल पहले इनके सरपंच भाई की इसी तरह बदमाशों ने हत्या कर दी थी जिसमें विमल कुमार यादव मुख्य गवाह थे. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यही मुख्य वजह रही होगी कि बदमाशों ने उनकी भी हत्या कर दी.
बदमाशों ने कई बार इन्हें गवाही देने से रोका
विमल कुमार यादव के भाई के हत्या मामले में बदमाशों ने कई बार इन्हें गवाही देने से रोका था इसके बावजूद इसके कोर्ट में चल रहे ट्रायल के दौरान इन्होंने अपने भाई के हत्यारे के खिलाफ गवाही दी थी. शुरुआत में यही आशंका जताई जा रही है कि हत्या की वजह इसी से जुड़ी हुई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.