रांची(RANCHI)- बिरसा मुंडा रांची एयरपोर्ट से कार्गो सेवा एक बार फिर से शुरू हो गई है. 3 महीने से यह सेवा बंद थी. रांची या झारखंड से देश-विदेश भेजे जाने वाले सामान के कारोबारियों को इस कारण से बड़ा नुकसान हो रहा था. अब इस समस्या का समाधान हो हो गया है.
जानिए किससे हुआ है एग्रीमेंट
रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर के एल अग्रवाल के अनुसार इंडिगो एयरलाइन से इस संबंध में करार हो गया है. पहले की तरह आप यहां से बाहर भेजे जाने वाली सामग्रियां जानी शुरू हो जाएंगी. मालूम हो कि गो एयर की सेवा टर्मिनेट होने के बाद कार्गो सेवा भी बाधित हो गई थी. 2017 से रांची एयरपोर्ट से कार्गो सेवा शुरू की गई थी 2020 तक यह सेवा काफी आगे बढ़ी. कोरोना काल में भले इस सेवा को झटका लगा.
जानिए कार्गो सेवा से कौन से सामान बाहर जाते रहे हैं
झारखंड में उत्पादित सब्जियों का एक बड़ा बाजार दूसरे राज्य हैं. कुछ सब्जियां तो विदेश भी भेजी जाती रही हैं. झारखंड के विभिन्न जिलों में उत्पादित टमाटर, मटर, फ्रेंच बींस, गोभी, तरबूज दूसरे राज्यों में काफी मात्रा में भेजे जाते रहे हैं. देश के कई महानगरों में यहां की सब्जियां और अन्य प्रोडक्ट्स की मांग रही है.
रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम पर पिछले 3 महीने से कार्गो सेवा बाधित थी जिस कारण से व्यापारी वर्ग को भारी नुकसान हो रहा था. इस संबंध में चैंबर ऑफ कॉमर्स में भी एयरपोर्ट अथॉरिटी से संवाद किया था. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस संबंध में जल्द समाधान का आश्वासन दिया था.उल्लेखनीय है कि रांची एयरपोर्ट से बड़ी मात्रा में झारखंड में निर्मित या उत्पादित सामान बाहर भेजे जाते रहे हैं. अब इसका रास्ता निकल आया है. इंडिगो एयरलाइंस से रांची एयरपोर्ट अथॉरिटी का एग्रीमेंट हो गया है. मोटे तौर पर लगभग 30 मीट्रिक टन सब्जियां प्रतिदिन रांची एयरपोर्ट से बाहर भेजी जाती रही हैं. पिछले महीने कार्गो सेवा ठप होने की वजह से किसान और इससे जुड़े कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ. इंडिगो एयरलाइंस से कार्गो सेवा फिर से शुरू होने के करार पर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने खुशी जताई है.