रांची(RANCHI): झारखंड में हेमंत सरकार विभिन्न मुद्दों से घिरी हुई है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को जनता तक पहुंचने में लगी है. इस कार्यक्रम में खुद सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन शामिल हो कर सभी जिलों में परिसंपत्ति वितरण कर रहे है. सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को खुद जानकारी दे रहे हैं. इस बीच सीएम विपक्ष पर भी हमलावर हैं. रामगढ़ में कार्यक्रम के दौरान CM ने भाजपा को निशाना बनाते हुए कहा कि सरकार बनते ही इसे गिराने की कोशिश शुरू कर दी गई. लेकिन यह सरकार कोई खेत की गाजर मूली नहीं है. जिसे भाजपा कबाड़ ले जाए.यह सरकार गांव टोला की सरकार है.
विभिन्न योजनाओं की सीएम ने दी जानकारी
सीएम हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी.साथ ही रामगढ़ जिले में साइकिल का पैसा छात्राओं को खाते में डिबेट के माध्यम से भेजा. इसके अलावा ग्राम गाड़ी योजना के तहत कई लोगों को स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर और समेत अन्य गाड़ियां दी. सीएम हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम के दौरान विपक्ष पर जमकर बरसे उन्होंने कहां की 20 वर्षों में भाजपा ने राज्य को लूटा है. यहां के गरीबों को वृद्ध विधवाओं को 16 लाख लोगों को पेंशन दिया जबकि हमारी सरकार को 4 साल हुए और हम 36 लाख लोगों को पेंशन दे रहे हैं अभी भी आवेदन दिए जा रहे हैं.
भाजपा ने लंबे समय तक झारखंड में शासन किया लेकिन जनता को मरने को छोड़ दिया. खुद का पेट भरते हैं और गरीब भात-भात बोल कर मर जाता था. हमारी सरकार कोरोना कल में भी विदेश से लोगों को अपने राज्य वापस बुला रही थी, और भाजपा शासित राज्यों में उन्हें मरने को सड़क पर छोड़ दिया था. कोरोना में किसके घर खाना बना है. यह देखने के लिए अधिकारी और मंत्री पहुंचते थे. इसी कोरोना में जनता की सेवा करते-करते दो मंत्री दुनिया को अलविदा कह दिया.
रिपोर्ट. समीर हुसैन