☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

दिवाली से पहले हर गरीब परिवार को चीनी, दाल और धोती-साड़ी देने का आदेश, लेकिन रद्द किए गए 6,12,489 कार्ड

दिवाली से पहले हर गरीब परिवार को चीनी, दाल और धोती-साड़ी देने का आदेश,  लेकिन रद्द किए  गए 6,12,489 कार्ड

रांची(RANCHI):झारखंड में राशन कार्डधारियों को अब दिवाली से पहले राज्य सरकार चावल के साथ दाल,चीनी और धोती साड़ी देने वाली है.विभाग को मंत्री ने आदेश दिया है. साथ ही पुरानी 2G मशीन को बदल कर 4 G कर दिया गया है. खाद्य आपूर्ति विभाग के दफ्तर में विभागीय मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कई बिन्दु पर चर्चा की गई है. इसमें निर्णय लिया गया की अब दिवाली से पहले सभी को चीनी दाल धोती साड़ी देने का आदेश दिया है.          

 बैठक में झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि यह विभाग सीधे जनता की रसोई से जुड़ा हुआ है.  इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा – अगर हमारी जनता को कष्ट होगा, तो मैं चैन से नहीं बैठूंगा.

मंत्री ने कहा कि राज्य के लगभग 9 लाख गरीब परिवारों को पिछले 9 महीनों से चीनी नहीं मिल पा रही थी.  लेकिन अब सरकार ने निर्णय लिया है कि दिवाली से पहले हर गरीब परिवार की थाली में मिठास लौटेगी. उन्होंने कहा कि चीनी आपूर्तिकर्ताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं ताकि त्योहार के समय किसी को परेशानी न हो.

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की उदासीनता के कारण दाल की आपूर्ति में देरी हो रही है. कई बार पत्राचार के बावजूद केंद्र ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई है.  ऊपर से राज्य का कोटा भी कम कर दिया गया है.  इसके बावजूद राज्य सरकार ने खुद से दाल खरीद के लिए निविदा जारी कर दी है. ताकि जल्द हर लाभुक को दाल उपलब्ध कराई जा सके.मंत्री ने बताया कि दिवाली से पहले हर अंत्योदय परिवार के घर धोती, साड़ी और लूंगी पहुंचा दी जाएगी. इस बार इन वस्त्रों के साथ गुरुजी की तस्वीर भी दी जाएगी, जो राज्य की परंपरा और सम्मान का प्रतीक है.

बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

■NFSA का DSD एवं वितरण अक्टूबर माह में मिशन मोड में कराने का निर्देश ताकि त्योहारों के समय किसी को अनाज की कमी न हो.

■चीनी आपूर्ति को लेकर सख्त आदेश, त्योहार से पहले सभी जिलों में सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए.

■जिन पाँच जिलों में धोती/लुंगी/साड़ी वितरण में विलंब हुआ है, वहाँ गति बढ़ाने का निर्देश दिया गया.

■6,12,489 अपात्र राशन कार्डधारियों को हटाकर 7,92,545 नए योग्य लाभुकों को जोड़ा गया, जिससे पात्र परिवारों को अब लाभ मिलेगा.

■प्रत्येक जिले में 100 गंभीर/असाध्य रोगियों के लिए विशेष कोटा सुरक्षित रखने का आदेश दिया गया, ताकि उन्हें समय पर इलाज के लिए राहत मिल सके.

■E-POS मशीनों के उन्नयन हेतु अगले तीन माह में 4G मशीनों की आपूर्ति और स्थापना का आदेश दिया गया.

■गढ़वा के केतार गोदाम से चावल/खाद्यान्न की कथित गबन पर उपायुक्त गढ़वा से विस्तृत रिपोर्ट माँगी गई है.

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनता के हित में लगातार काम कर रही है और *हर गरीब के थाली तक भोजन, चीनी, दाल और वस्त्र पहुँचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.उन्होंने अंत में कहा की *“केंद्र की उदासीनता के बावजूद हमारी सरकार गरीबों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है. आने वाले दिनों में जनता को इसका सकारात्मक परिणाम अवश्य दिखाई देगा.बैठक में विभागीय सचिव श्री उमाशंकर सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Published at:10 Oct 2025 02:48 PM (IST)
Tags:Order to provide sugar pulses and dhoti-sari to every poor family before Diwali 612489 cards cancelledjharkhand ration card ration card jharkhand ration card ekyc jharkhand jharkhand new ration card ration card call center jharkhand ration card news jharkhand ration card scam jharkhand jharkhand ration card 2024 jharkhand ration card member add jharkhand ration card update jharkhand ration card portal jharkhand ration card latest jharkhand ration advance ration jharkhand jharkhand ration card login error ration card error fix online jharkhand jharkhand news ration card jari
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.