दुमका(DUMKA): मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर पूरा देश गुस्से में है,तो वहीं मंगलवार को इंडिया गठबंधन की ओर से दुमका में विरोध प्रदर्शन किया गया. आपको बताएं कि मणिपुर की घटना के विरोध में इंडिया गठबंधन की ओर से राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की घोषणा की गई थी. इसके अनुरूप आज मंगलवार को दुमका में इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने अपनी ताकत दिखाते हुए एकता का परिचय दिया.
मणिपुर हिंसा को लेकर इंडिया गठबंधन का धरना प्रदर्शन
घटक दल के नेता और कार्यकर्ता शहर के डीसी चौक पर एकत्रित हुए, जहां से जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंचे. और पहुंचकर समाहरणालय परिसर में धरना दिया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस, जेएमएम, सीपीआई एम, जदयू के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए
विरोधियों के निशाने पर रही केंद्र सरकार और बीजेपी
वही मणिपुर हिंसा के खिलाफ सबसे ज्यादा निशाने पर केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पार्टी रही वक्ताओं ने मणिपुर की घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि आखिर कब तक मणिपुर जलता रहेगा, कब वहां के लोगों को न्याय मिलेगा.
नेताओं ने पीएम से पूछा आखिर कब तक जलता रहेगा मणिपुर
घटना को लेकर लोगों ने ना केवल मणिपुर के मुख्यमंत्री बल्कि प्रधानमंत्री से भी इस्तीफे की मांग कर डाली, और कहा कि मणिपुर के लोगों को न्याय दिलाने के लिए इंडिया गठबंधन का सड़क से सदन तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.
रिपोर्ट पंचम झा