धनबाद(DHANBAD): धनबाद रेल मंडल ने लोकल उत्पाद की बिक्री में सहयोग करने के लिए एक योजना लेकर आया है. धनबाद मंडल "एक स्टेशन -एक प्रोडक्ट "योजना के तहत स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए 11 स्टेशनों पर 1000 प्रति 15 दिन के लिए स्टॉल उपलब्ध करा रहा है. रेलवे की सोच है कि इस प्रयास से लोकल उत्पादकों को लाभ मिलेगा और उनके उत्पादों की खरीद बिक्री के साथ प्रचार भी होगा. धनबाद रेल मंडल में 11 स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इन स्टेशनों में धनबाद, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, बरकाकाना, टोरी, लातेहार, डालटेनगंज, रेणुकूट, चोपन एवं सिंगरौली शामिल है.
लोकल प्रोडक्ट्स के लगेंगे स्टाल
हैंडीक्राफ्ट उत्पाद, हैंडलूम एवं कपड़े के उत्पाद, पारंपरिक वस्त्र, स्थानीय कृषि उत्पाद एवं उससे बने हुए सामान, मोटा अनाज एवं उससे बने हुए सामान इत्यादि स्टॉल पर बेचे जा सकेंगे. धनबाद रेल मंडल देश का राजस्व उगाही में नंबर वन रेल मंडल बन गया है. लगातार नई योजनाओं की शुरुआत कर रहा है. अभी हाल ही में लोडिंग को लेकर नई व्यवस्था की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया है. इस व्यवस्था के तहत एक सॉफ्टवेयर डेवलप किया गया है. यह सॉफ्टवेयर ही बताएगा कि किस जगह पर माल गाड़ी को खाली करनी है और किस जगह पर खाली रैक को भेजना है, फिर कहां लोडिंग होगी और कब होगी. इसकी भी व्यवस्था सॉफ्टवेयर ही करेगा. मैनुअली अब यह काम नहीं होगा. देश के 14 रेल मंडलों में धनबाद से ही इसकी शुरुआत होने वाली है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो