साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले में फिर एक बार तेज रफ्तार का कहर दिखा है. दरअसल विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. जहां घटना स्थल पर ही जितेंदर रवि दास की मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में घायल व्यक्ति को उठाकर सदर अस्पताल लेकर गए, चिकित्सक ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने किया साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य पथ पर शव रखकर सड़क जाम
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक पूजा के लिए फूल तोड़कर साइकिल से वापस अपने घर सकरो गढ़ लौट रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे तेजरफ्तार हाइवा ने मृतक जितेंदर रवि दास को जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इधर, घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है. साथ ही साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य पथ को लोहंडा के समीप शव रखकर जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नोरेबाजी की जा रही है. दरअसल परिजनों के द्वारा पुलिस प्रशासन पर हाइवा मालिक को बचाने का आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन ने बताया कि हाइवा जब्त कर चालक व उपचालक को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाने का प्रयास किया जा रहा है.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर