रांची(RANCHI): अवैध तस्करी के खिलाफ रांची पुलिस लगातार अभियान चला रही है. रांची के ग्रामीण क्षेत्रों से हर दिन डोडा अफीम और गांजा की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस इसपर कार्रवाई करने में जुटी है. इसी कड़ी में तमाड़ थाना क्षेत्र से शुक्रवार को 195 किलो ग्राम डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा ग्रामीण एसपी नौशाद अलाम ने प्रेस वार्ता की दी.
195 किलो ग्राम डोडा के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि तमाड़ थाना क्षेत्र में डोडा की तस्करी गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में तमाड़ पुलिस को सफलता मिली. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गाड़ी का ड्राइवर है. इस पूरे तस्करी के खेल में कई लोग शामिल है. जिसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
लगातार मिल रही थी डोडा तस्करी की सूचना
उन्होंने बताया कि राकेश नाम के व्यक्ति ने पिकअप ड्राइवर को जड़ी-बूटी ले जाने के लिए बुक किया था. गाड़ी और ड्राइवर दोनों बोकारों का रहने वाले है. अब पुलिस जांच कर रही है कि आखिर रांची से बोकारो कब से तस्करी की जा रही है. पुलिस को शक है कि यह डोडा गुजरात और यूपी बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था. इसकी कीमत दो लाख रुपये से अधिक है.