गुमला (GUMLA) : गुमला जिला के सिसई से बसिया को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू हो गया है. इस कार्य के शुरू होने से लोगों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. विगत पंद्रह वर्षों से चल रहा सड़क निर्माण का कार्य कई विवादों के कारण पूरा नहीं हो पाया था लेकिन इस बार हेमंत सोरेन सरकार में स्थानीय विधायक झिगा मुंडा की पहल से सड़क का निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू हुआ है जिसकी पूरा होने की संभावना पूरी बनी हुई है.
लम्बे समय से अधर में लटका हुआ था कार्य
जब इलाके की तत्कालीन विधायक गीताश्री उरांव सूबे की शिक्षा मंत्री थे उस वक्त काम तो शुरू हुआ था लेकिन लेकिन विवादों के कारण काम अधर में लटक गया और इसे पूरा नहीं किया जा सका. उसके बाद रघुवर दास के सीएम कालखंड में इलाके के विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने काम को लेकर गंभीरता दिखाया लेकिन उस समय भी विवाद हो गया. जिसके कारण 36 किमी सड़क लम्बे समय से अधर में लटका हुआ है.
काफी तेजी से चल रहा काम
जिससे दर्जनों गांव के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इलाके के तत्कालीन विधायक झिगा मुंडा की पहल के बाद एक बार फिर काम शुरू हुआ है. पथ निर्माण विभागकी ओर से टेंडर करके काम शुरू करवाया गया है. विनोद जैन कम्पनी को काम मिला है जिसके बाद काम काफी तेजी से चल रहा है. जिसको लेकर इलाके के ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल देखा जा सकता है.
इंजीनियर द्वारा सड़क निर्माण की मोनेटरिंग
वही सड़क का काम शुरू होने के बाद से विभाग के पदाधिकारियों की सक्रियता के कारण विनोद जैन एजेंसी की ओर से भी काम को काफी तेजी से किया जा रहा है. साथ ही काम की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हर स्तर पर ध्यान दी जा रही है. एजेंजी के इंजीनियर लगातार सड़क निर्माण की मोनेटरिंग कर रहे है ताकि लोगो को कोई दिक्कत भविष्य में सड़क को लेकर कोई दिक्कत ना हो,उनका कहना है कि सड़क को पूरी मजबूती से बनाई जा रहा है क्योंकि बहुत दिनों से लोगो ने इस सड़क के पूरा होने की उम्मीद बना रखी है.
सड़क ने कई लोगों की ली जान
वही गर्मिनो ने कहा कि इस सड़क के नहीं पूरा होने से कई लोगों की जान भी गयी है. अब सड़क पूरा हो जाएगी तो काफी लाभ मिलेगा. वही जिला के डीसी कर्ण सत्यार्थी की माने तो केवल यही सड़क नहीं बल्कि कई सड़को के निर्माण को लेकर प्रशासन गंभीर है साथ ही अन्य योजनाओं पर भी गंभीरता से काम चल रहा है ताकि लोगो को किसी प्रकार का दिक्कत ना हो.