धनबाद(DHANBAD): फिल्म "जोरम" जिसमें झारखंड सहित धनबाद के भी कलाकारों ने भूमिका निभाई है. देवाशीष मखीजा निर्देशित यह फिल्म झारखंड के मूल आदिवासी लोगों के आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक उत्पीड़न की कहानी को थ्रिलर स्पेस में ले जाती है. फिल्म में किरदारों की बुनावट, विस्थापन का मुद्दा, पर्यावरण संकट, विकास के साथ मानवीय पहलुओं की विसंगतियों को गहराई से पिरोया गया है. इसमें आदिवासियों के नक्सली बनने की मजबूरी भी दिखाई गई है. इस फिल्म की शूटिंग झारखंड के रांची के गावों में हुई है.
रांची के गावों में हुई थी शूटिंग
फिल्म में धनबाद के चार कलाकारों को काम करने का मौका मिला है. धनबाद की थिएटर कलाकार शारदा गिरी इसमें अभिनय कर रही है. फिल्म में शारदा के साथ ही धनबाद के तीन अन्य युवाओं को काम करने का मौका मिला है. इनमें बैंक मोड़ शास्त्री नगर के रहने वाले अमित कुमार खत्री, दामोदरपुर की रहने वाली अमीषा मरांडी और बबीता मरांडी के नाम शामिल है. फिल्म की अधिकांश शूटिंग रांची और आसपास के इलाकों में हुई है. धनबाद की नाट्य संस्था द ब्लैक पल्स के चार सदस्यों ने अदाकारी की है. संस्था की प्रमुख शारदा कुमारी गिरी ने अदाकारी के साथ ही कलाकार चयन में भी भूमिका अदा है.
कलाकारों के चयन का काम मुंबई की कंपनी ने किया
फिल्म के लिए कलाकारों के चयन का काम मुंबई की कंपनी ने किया और शारदा कुमारी गिरी ने इस कंपनी के लिए कास्टिंग एसोसिएट्स के रूप में काम किया. शारदा के अनुसार फिल्म की शूटिंग 2022 में रांची के गांव में हुई थी. शारदा ने बताया कि मनोज बाजपेई और देवाशीष मखीजा के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. उन लोगों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. 2016 से ही शारदा गिरी थिएटर से जुड़ी हुई है. इसके पहले उन्होंने कास्टिंग एसोसिएट्स के तौर पर फिल्म आधार और भगवान भरोसे के लिए भी काम किया है. खैर, यह कहा जा सकता है कि बॉलीवुड में धनबाद के कलाकारों ने पहले से ही सक्रियता बना रखी है लेकिन अब इसमें धीरे-धीरे और इजाफा हो रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+