पटना (PATNA) : बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससीऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर सोमवार को पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि टीआरई-3 में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट जारी करने की मांग को लकेर आज सभी बीपीएससी अभ्यार्थी बीपीएससी दफ्तर के बाहर पहुंचे हुए थे. काफी संख्या मे बीपीएससी अभ्यार्थियों को देख पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसी बीच पुलिस के द्वारा प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों के उपर लाठी चार्ज किया गया. बता दें कि छात्र नेता दिलीप के नेतृत्व में बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने अभ्यर्थी पहुंचे थे. फिलहाल मौके पर फायरब्रिगेड की टीम को तैनात किया गया है.
आपकों बता दें कि कई अभ्यार्थी बीपीएससी ऑफिस के बाहर तिरंगा झंडा लेकर पहुंचे थे. इस दौरान अभ्यार्थी को पुलिस की लाठी का सामना करना पड़ा. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्र नेता दिलीप कुमार को हल्की चोटें आयी है. पुलिस ने छात्र नेता दिलीप कुमार को थाने ले गई है. बता दें कि 100 की संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय पहुंचे थे.