जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर शहर में एक बार फिर रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई, जिसमें पत्नी ने हैवानियत की सभी हदें पार कर पति की बेरहमी से हत्या की और उसके बाद उसके शव को कमरे में ही जला दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग इस घटना को देख डरे सहमे हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि दो चार साल पहले ही यह परिवार यहां आया था इसलिए लोगों को इस परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. वहीं आस-पास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि पत्नी मानसिक रूप से बीमार थी.
क्या है पूरा मामला
जमशेदपुर मानगो के ओल्ड सुभाष कॉलोनी में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. पत्नी ने शव को घर में रखकर चारों तरफ से दरवाजा बंद कर जलाने का प्रयास किया गया. जब आसपास के लोगों इसकी भनक लगी तो उन्होंने इसकी सूचना पुणे में मौजूद मृतक के बेटे को दी, जिसके बाद बेटे ने पुलिस को फोन कर दिया, जिसके बाद पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची. हद तो तब हो गई जब पुलिस और स्थानीय लोगों की भीड़ देख महिला आक्रोशित हो गई और उसने घर के बाहर बिजली से करंट फैला दिया, जिससे कोई उसके घर में प्रवेश ना कर सके. वहीं महिला बालकनी में आकर चिल्ला चिल्ला कर बोलने लगी कि मैंने ही अपने पति की हत्या की है, देर रात तक महिला का ड्रामा घर में चलता रहा और बाहर सनसनी फैलती रही, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस छत पर पहुंचकर आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया. जिसके बाद उसे उलीडीह थाना ले जाया गया. पांच घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद पुलिस महिला को हिरासत में लेकर थाना में पूछताछ कर रही है.
महिला मानसिक रूप से बीमार
बताया जा रहा है कि शव को जलाने के समय उसके आस पास पूजन की सामग्री रखी हुई थी. जिसे देखकर ऐसे लग रहा था कि किसी ने कमरे में तंत्र विद्या का इस्तेमाल किया हो. इधर, पुलिस ने जब घर के सभी कमरों की जांच की तो हर कमरे की दीवारों पर ओम लिखा पाया. जिस कमरे में मीरा सिंह रहती थी उस दीवार पर कई बातें लिखी हुई थी जिसे पेंट कर मिटाने का प्रयास किया गया है. दीवार पर लिखा है कि “ये सभी मेरी सासू मां और चौधरी मीरा सिंह के हत्यारे हैं”. दीवार पर कई नाम भी लिखे गए हैं जिसे मिटा दिया गया है. घर की छत पर भी कई समानों को जलाया गया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है. इस पूरे वारदात के बाद ये तो साफ पता चल रहा है कि महिला की मानसिक स्तिथि ठीक नहीं थी.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर