देवघर(DEOGHAR):आज 2 सितंबर है और आज ही के दिन 1945 में ठाकुर अनुकूलचंद का देवघर की पावन भूमि पर पहला कदम रखा गया था. उसके बाद से प्रत्येक वर्ष आज के दिन उनके अनुयायियों द्वारा आगमन दिवस मनाया जाता है जिसमे शामिल होने देश विदेश से लोग आते है.
अनुयायियों द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा
देवघर में आज ठाकुर अनुकूलचंद जी का इनके अनुयायियो द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. स्थानीय सत्संग आश्रम से निकाली गयी विशेष शोभा यात्रा शहर के विभिन्न चौक-चौराहे से बैंड-बाजा के साथ नाचते गाते वापस आश्रम पहुंचा.आपको बता दें कि बंगलादेश के पावना जिले से आज ही के दिन 1945 में ठाकुर अनुकुलचंद जी देवघर आये थे और इनके द्वारा यहां सत्संग आश्रम की स्थापना की गयी थी. तभी से लेकर आज तक आज के दिन इनके अनुयायियों द्वारा देवघर आगमन दिवस के रुप मनाते हुए इनकी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई है जिसमें कई राज्यो की सभ्यता और संस्कृति वाली नृत्य भी शामिल है. इस वर्ष इनका 79वां शुभआगमन दिवस मनाया जा रहा है जिसमे देश-विदेश से हजारो लोग शामिल हुए.
लगता है मेला,स्थानियों द्वारा लगाई जाती है दुकान
सत्संग आश्रम में आज के दिन ठाकुर अनुकूलचंद के आगमन दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसमे शामिल होने के लिए देश विदेश से इनके अनुयायी आज के दिन का बेसब्री से सालों भर इंतज़ार करते हैं. बड़ी संख्या में अनुयायियों के देवघर आने से क्षेत्र का माहौल बदला बदला लग जाता है.अवसर पर देवघर भिरखीबाद मुख्य सड़क किनारे सत्संग आश्रम के समीप मेला भी स्थानीय सहित दूर दराज से आये लोगों द्वारा लगाया जाता है. मेला के कारण दुकानों पर भी रौनक देखी जाती है. इस दौरान दुकानदारों को भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है. मेला क्षेत्र में प्रशासन द्वारा सुरक्षा की भी बेहतर व्यवस्था की जाती है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा