रांची (RANCHI) दिसम्बर महीने के आगाज होते ही लोग छुट्टियों मनाने के लिए घूमने निकल जाते हैं. गुरुवार को देर रात तुपुदाना ओपी क्षेत्र के करकट्टा गांव स्थित तजनू नदी पुल से एक कार नदी में गिरी. इस दुर्घटना में 8 वर्षीय बच्ची श्रेया की मौत हो गई ,जबकि 8 लोग घायल हैं. जानकारी के मुताबिक नदी में पानी होने कारण बच्ची को डूबने से बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई. दुर्घटना में घायल परिवार के लोग रातु के चट्टी आदिवासी हॉस्टल के नजदीक रहते हैं.
परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मना कर लौटते वक्त हुआ हादसा
रातू चट्टी निवासी चंदन कुमार चौबे अपने परिवार और दोस्तों के साथ गुरुवार की सुबह दशम फॉल पिकनिक मनाने कार से गए थे. सभी लोग शाम में रातू चट्टी लौट रहे थे उस दौरान ही तुपुदाना ओपी क्षेत्र के करकट्टा पुल के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरे. कार के गिरते ही सभी लोग पानी में डूबने लगे. डूब रहे लोगों ने बचाने के लिए आवाज लगाई. रात 8 बजे उस रास्ते से गुजर रहे साइकिल सवार ने जब आवाज सुनी तो और अन्य गांव के स्थानीय लोगों को जानकारी दी, मौके पर स्थानीय ग्रामीण पहुंचकर डूब रहे लोगों को बाहर निकाला. इस पूरी दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद रात 9 बजे तुपुदाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को नामकुम स्थित सीएचसी अस्पताल ले जाया गया. जांच के बाद 8 वर्षीय बच्ची श्रेया चौबे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पिकनिक के मौसम में पुलीस अलर्ट मोड़ में नहीं !
गौरतलब हो की नव वर्ष के आगाज पर लोग छुट्टी मनाने के लिए अलग-अलग जगहों पर घूमने और पिकनिक मनाने परिजनों और दोस्तों के साथ जाते हैं. हर वर्ष नव वर्ष से पूर्व पुलिस सजग हो जाती है. एंटी क्राइम चेकिंग और ड्रंकन ड्राइव अभियान भी चलाया जाता है, लेकिन अभी तक इस वर्ष इस अभियान की शुरुआत नहीं हुई है. अगर ऐसे ही हालात रहे तो आने वाले दिनों में हादसे को टाला नहीं जा सकता है.