दुमका : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर झारखंड के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में भारी संख्या में शिवभक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. यहाँ सुबह से ही शिवभक्तों का ताता लगा रहा. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ते इंतेजाम किए गए थे. शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए मंदिर प्रबंधक एवं जरमुंडी पुलिस प्रशासन के सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए.
कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व
इस कार्तिक पूर्णिमा के दिन भक्तों ने सुगमता के साथ नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का भी जलाभिषेक किया. वही कार्तिक पूर्णिमा के महत्व के बारे में बताते हुए पुरोहित नवल ठाकुर ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान का विधान है, इसके साथ ही इस दिन गुरु नानक जयंती भी है. कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर दिन सोमवार यानि आज है. कार्तिक पूर्णिमा पूजा-पाठ, स्नान और दान-पुण्य के लिए बहुत ही शुभ माना गया है.
रिपोर्ट: सुतिब्रो गोस्वामी