देवघर (DEOGHAR) : इन दिनों देवघर अपने बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के अलावा हाल ही में यहां शुरू हुए एयरपोर्ट संचालन के लिए खासा चर्चा में है. एयरपोर्ट संचालन शुरू होने से यहां टूरिस्ट इन्फ्लो बढ़ने की संभावना है. जिसका सीधा असर यहां की सड़कों पर पड़ेगा. भारी संख्या में टुरिस्ट आएंगे तो वाहनों की यातायात भी ज्यादा होगी. हानों के ज्यादा इस्तमाल के कारण पॉल्युशन में भी बृद्धि हो सकती है. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण समय की मांग है. इसके ध्यान में रखते हुए जिले में सीएनजी (compressed natural gas) और पीएनजी (piped natural gas) की सेवा जल्द ही शुरू होने जा रही है. अब बड़े शहरों की तर्ज़ पर बाबानगरी में भी पाइप लाइन के जरिये गैस उपलब्ध होगी. इसका दावा आईओसीएल (iocl) के वरिष्ठ अधिकारी ने सांसद निशिकांत दुबे से मुलाकात के दौरान किया. शुक्रवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और iocl के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय कुमार झा और महा प्रबंधक शैलेश कुमार ने बैठक हुआ और जिले में गैस की पाइप लाइन को लेकर विस्तार में चर्चा हुई.
AIIMS को भी मिलेगी पीएनजी सप्लाइ की सुविधा
लगभग 1 घंटे की बैठक के बाद सांसद निशिकांत दुबे और आईओसीएल (iocl) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय कुमार झा और महा प्रबंधक शैलेश कुमार में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि पीएनजी स्पलाई के मामले में देवघर झारखंड का पहला जिला बनने जा रहा है. आगामी मई या जून में घर घर पाइप लाइन के माध्यम से गैस पहुंचाया जाएगा. इसके अलावा देवीपुर में संचालित aiims और प्लास्टिक पार्क को भी पाइप लाइन के जरिए गैस उपलब्ध कराया जाएगा. सांसद ने बताया कि घरों के अलावा उद्योग धंधे लगाने वालों को भी png की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इन्होंने कहा कि देवघर का पहला cng पंप आगामी दिसंबर माह से शुरू हो जाएगा.
कलीन एनर्जी ग्रीन एनर्जी के तहत महत्वपूर्ण योजना
इधर iocl के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय कुमार झा ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना घर-घर गैस उपलब्धता के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य किया जा रहा है. देश के जम्मू कश्मीर और नॉर्थ ईस्ट के कुछ राज्य को छोड़कर सभी घर में तय समय से पहले गैस पाइप लाइन पहुंच जाएगा. इससे एलपीजी सिलेंडर के लिए हो रही परेशानी से निजात मिलेगा. इन्होंने बताया कि देवघर जिला में 38 हज़ार घरों में गैस कनेक्शन का पहले लक्ष्य निर्धारित था, लेकिन अब जो भी इक्षुक हो वो कनेक्शन ले सकते हैं. कलीन एनर्जी ग्रीन एनर्जी के तहत यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है. इससे वातावरण को भी हानि नहीं होगा. इन्होंने फ्यूल से चलने वाले वाहनों को भी cng में बदलने का गाड़ी मालिकों से अपील की है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर