रांची : आज से सावन का पवित्र महीना शुरु हो चुका है. शिव भक्तों का तांता शिवालयों में देखने को मिल रहा है. वहीं, रांची के पहाड़ी मंदिर का पट शिव भक्तों के लिए सुबह के 3.30 बजे से ही खोल दिया गया है. पहाड़ी मंदिर में आज पहली सोमवारी पर भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. पूरा मंदिर बाबा के जयकारों से गूंज रहा है. दूर-दूर से शिवभक्त आज यहां भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं. कई भक्त नामकुम स्वर्णरेखा घाट से जल उठाकर पैदल ही मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं. फिलहाल मंदिर में शिव भक्त अरघा के माध्यम से ही बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. हालांकि, शाम में यह अरघा हटा दिया जाएगा. शाम में भोलेबाबा का खास शृंगार कर महाआरती की जाएगी. आरती के साथ उन्हें छप्पन भोग भी लगाया जाएगा. जिसके बाद शिवभक्त अपने भोले बाबा का दर्शन कर पाएंगें. सावन को लेकर मंदिर को भी फूलों और रंग-बिरंगें लाइटों से सजाया गया है.
स्वर्णरेखा घाट से लेकर पहाड़ी मंदिर तक सभी मार्गों में पुलिस बल तैनात
वहीं, मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ को देख रांची एसपी द्वारा सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. नामकुम स्वर्णरेखा घाट से लेकर पहाड़ी मंदिर तक जाने वाले सभी मार्ग में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. पहाड़ी मंदिर में भक्तों कि भीड़ ज्यादा होने पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए भी एसपी द्वारा पुलिस कर्मियों को मंदिर में भीड़ जमा न करने के हिदायत दिए गए हैं. साथ ही राजधानी रांची में 500 फोर्स तैनात किए गए हैं. डीएसपी और अधिकारियों की ओर से कंट्रोल रूम से ही भीड़ पर नजर रखी जा रही है. वहीं, मंदिर समिति द्वारा भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. भगवान शिव के दर्शन के लिए महिला और पुरुष के लिए अलग अलग कतार कि व्यवस्था की गई है. पूरे मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से समिति के सदस्य द्वारा भीड़ पर नजर रखी जा रही है.