धनबाद(DHANBAD):धनबाद के सिंदरी कॉलेज में शुक्रवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. यह सब तबतक चलता रहा ,जबतक पुलिस स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को जब्त कर थाने नहीं ले गई. स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन शुक्रवार को सिंदरी कॉलेज से पुलिस ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति जब्त कर ली. आज ही के दिन इस तरह की कार्रवाई पुलिस को करनी पड़ी. वजह यह बताया गया है कि जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री सह भाजपा नेता लक्की सिंह ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी की अनुमति के बिना कॉलेज परिसर में विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित कर जयंती मनाई. कॉलेज में स्नातक इतिहास की परीक्षा शुरू होने वाली थी और सिंदरी कॉलेज में परीक्षा केंद्र होने के कारण निषेधाज्ञा लागू की गई है. निषेधाज्ञा के बावजूद कॉलेज परिसर में प्रतिमा की स्थापना को पुलिस ने गंभीरता से लिया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे लक्की सिंह अपने समर्थकों के साथ कॉलेज परिसर में विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित कर माल्यार्पण के बाद लौट गए. उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने प्रतिमा को उठाकर कार्यालय में रख दिया. इस बीच परसबनिया पंचायत समिति सदस्य रोहित कुमार महतो भी अपने पूर्व में दिए गए आवेदन के अनुसार कालेज परिसर में विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा के लिए भूमि पूजन के लिए अड़ गए. अपने समर्थकों के साथ सिंदरी कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य से भूमि पूजन का दवाब बनाया. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य ने पुलिस से शिकायत की और लक्की सिंह सहित अन्य लोगों पर जबरन कॉलेज परिसर में प्रवेश करने और सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. लगभग 5 घंटे तक कॉलेज में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.उसके बाद पुलिस ने विवेकानंद की प्रतिमा को जब्त कर थाना ले गई. तब जाकर मामला शांत हुआ.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो