पलामू (PALAMU): झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने शनिवार को पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. यह दौरा ग्रामीणों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितताओं की शिकायतें किए जाने के बाद किया गया. मंत्री ने मौके पर ही सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार को स्पष्ट चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी.
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की हिदायत
निरीक्षण के दौरान मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया कि अस्पताल की सेवाओं को बेहतर बनाया जाए और विशेष रूप से इमरजेंसी सेवाओं को सशक्त किया जाए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं होगा. अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात भी मंत्री ने कही है.
ग्रामीणों को आश्वासन
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से भी संवाद किया. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में किसी को स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कोई परेशानी होती है, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं. समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाएगा. इसके साथ ही मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने स्पष्ट कहा कि अगर भविष्य में ग्रामीणों से शिकायतें मिलीं, तो जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है. निरीक्षण के दौरान वित्त मंत्री के साथ सिविल सर्जन डा. अनिल कुमार, पूर्व प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह, और कई अन्य स्थानीय नेता एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.