देवघर (DEOGHAR) : वर्ष 2026 का महाशिवरात्रि 15 फरवरी को मनाया जाएगा. इस दिन देवघर स्थित बाबा मंदिर में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ती है. पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग होने के कारण देश विदेश के शिव भक्त महाशिवरात्रि के दिन देवघर पहुँच कर बाबा बैद्यनाथ का दर्शन पूजन करते है. 2026 की महाशिवरात्रि को उमड़ने वाली भीड़ की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने अभी से ही कमर कस ली है. जिला उपायुक्त सह मंदिर प्रशासक नमन प्रियेश लकड़ा ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा की. उपायुक्त ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं को सुलभ और सुरक्षित जलाभिषेक कराया जाएगा. मंदिर परिसर से लेकर पूरे रुट लाइन में बेहतर व्यवस्था की जाएगी. वहीं उस दिन किसी भी प्रकार का वीआईपी और वीवीआईपी पूजा की कोई व्यवस्था नही रहेगी. जिन्हें शीघ्र दर्शनम कूपन से पूजन दर्शन करना है उनके लिए कूपन का दर पूर्व की तरह 600 रुपये ही लगेंगे. गौरतलब है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबानगरी देवघर में शिव बारात महोत्सव समिति द्वारा बारात निकाली जाती है. इसलिए श्रद्धालु पहले बाबा मंदिर में पूजा करते है फिर शिव बारात में शामिल होते है.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
