पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह ने रविवार को हुसैनाबाद प्रखंड की तीन महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इन सड़कों पर विगत दस वर्षो से कोई कार्य नहीं हुआ था. ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी. जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया, उसमें पीडब्ल्यूडी पथ से बनसप्ति भाया पतरा कला चारकोल झरगड़ा तक, सबानो रोड से सरहु, झरगड़ा तक व दूअरा देवी मंदिर से झरहा पिच रोड बड़हिया झरहा गांव तक पथ निर्माण कार्य शामिल है.
शिलान्यास कार्यक्रम में जाने के पूर्व गांव गांव में विधायक का फूल माला गाजा बाजा के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया. शिलान्यास के मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र की एक एक सड़क व पुल पुलिया का निर्माण कराने का काम किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सम्पूर्ण इलाके का बिना भेद भाव कार्य किया है. जिससे सभी जात धर्म व समुदाय के लोगों को फायदा हो रहा है.उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व बिजली के क्षेत्र में हुसैनाबाद में उल्लेखनीय कार्य किए हैं. कई विद्यालयों को उच्च विद्यालय व प्लस टू उवि का दर्जा दिलाने का कार्य किया है.
उन्होंने कहा कि उन्होंने जो कार्य किया है,उससे जनता वाकिफ है. विधायक ने विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि दस वर्ष वह विधायक नहीं थे, तब उन्होंने क्षेत्र में क्या काम किया, जनता को हिसाब देना चाहिए. विधायक ने कहा कि अगर कुछ समस्या रह गई होगी तो उसका भी समाधान आने वाले समय में करा दिया जाएगा. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, प्रवक्ता योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, मुखिया विनय पासवान,अभिषेक सिंह हरी,ओमप्रकाश राजवंशी,गोरख पासवान,सुबास पासवान, चंकन कुमार,श्रीकांत,सतेंद्र सिंह,सुनील कुमार,पिंटू सिंह, अवधेश शर्मा, बीटू मिश्रा,प्रमोद यादव, संजय व्यास, अनुज पासवान,पप्पू सिंह, रत्न प्रसाद,हंसराज सिंह, अजय सिंह, एवं ग्रामीण उपस्थित रहें.