जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देश भर कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है. आपको बताये कि कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान- दान और यज्ञ - हवन की महत्ता है.
लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
जमशेदपुर में भी सुबह से ही लोग पवित्र स्वर्णरेखा और खरकई नदी में आस्था की डुबकी लगाकर यज्ञ- हवन और दान- पुण्य में जुटे हैं. नदी किनारे स्नान करने आए लोगों का हुजूम उमर पड़ा है.सोनारी के दोमुहानी नदी तट पर भारी संख्या में लोग स्नान करने पहुंचे यहां की खासियत है कि यहां दो नदियों का संगम है और लोग बहुत आस्था के साथ यहां डुबकी लगाते हैं.
यह साल का अंतिम पर्व है
वही लोगों का कहना है कि यह साल का अंतिम हिंदू का पर्व है और आज स्नान ध्यान कर दान किया जाता है,जिसकी वजह से लोग आज के दिन दान पुण्य करते हैं.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा