धनबाद(DHANBAD): के गोल्फ ग्राउंड रणधीर वर्मा स्टेडियम में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने धूमधाम से अपना 53वां स्थापना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ने की, जबकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि और गांडेय विधायक एवं मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। समारोह में मंत्री हफीजुल हसन, योगेंद्र महतो, विधायक सह सचेतक मथुरा महतो, पूर्व मंत्री बेबी देवी, मिथिलेश ठाकुर सहित पार्टी के कई नेता एवं पदाधिकारी शामिल हुए। धनबाद के अलावा गिरिडीह, बोकारो और जामताड़ा से भी भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे।
पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे कार्यकर्ता
स्थापना दिवस समारोह में आदिवासी परंपरागत वेशभूषा में पुरुष और महिलाएं मादर, तीर और धनुष लेकर पहुंचे। इस आयोजन में झारखंड की संस्कृति की झलक दिखी, जिससे कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था।
पत्रकार पर हमले का मामला उठा
कार्यक्रम के दौरान कतरास प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पत्रकार पर हुए हमले और अपहरण कांड को लेकर कतरास और राजगंज थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की।
सीएम का भव्य स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन हेलीकॉप्टर से बरवाअड्डा हवाईअड्डे पर उतरे। वहां डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बुके देकर उनका स्वागत किया। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।
हेमंत और कल्पना सोरेन का केंद्र सरकार पर प्रहार
स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
कल्पना सोरेन ने साधा निशाना
कल्पना सोरेन ने कार्यकर्ताओं का "जोहार" कहकर स्वागत किया और अपने संबोधन में कहा—पिछले साल ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था, जो झारखंड के लिए "काला दिन" था।हेमंत सोरेन पांच महीने बाद जेल से गुरुजी बनकर लौटे।केंद्र सरकार झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये बकाया रखे बैठी है और देने को तैयार नहीं है।जब तक केंद्र सरकार यह राशि नहीं देगी, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।झारखंड में "मइया योजना" लागू होने से महिलाओं को ₹2500 मिल रहा है, यह पूर्व मंत्री बेबी देवी की बदौलत संभव हुआ।
हेमंत सोरेन का केंद्र को चेतावनी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन में कहा की :केंद्र सरकार झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये नहीं दे रही।पहले चिट्ठी भेजी जा रही है, फिर कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी।यदि केंद्र सरकार बकाया राशि नहीं देती, तो सभी कोयला खदानों को बंद कर देंगे।सहारा इंडिया गरीबों का पैसा लेकर भाग गई है, उसे हर हाल में जनता का पैसा लौटाना होगा।झारखंड सरकार गरीबों के हक के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार है।राज्य में भूमि माफिया और दलाल सक्रिय हैं, ऐसे बीडीओ और सीओ जो गड़बड़ी करेंगे, उन्हें सीधे जेल भेजा जाएगा।
"मइया योजना" की देशभर में चर्चा
हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की "मइया योजना" अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी है। दिल्ली में भी इस योजना की तर्ज पर नई योजना लाने की घोषणा हो रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड की योजनाओं को अब पूरे देश में अपनाया जा रहा है, जो राज्य की ताकत को दर्शाता है।
झामुमो का संकल्प
झामुमो का 53वां स्थापना दिवस एक शक्ति प्रदर्शन जैसा रहा, जहां पार्टी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और केंद्र सरकार पर हमला बोला। हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने झारखंड के हक की लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया।